PUBG के शौक में उड़ा दिए 16 लाख रुपये, घरवाले पहुॅंचे सदमे में, पिता ने रिपेयरिंग की दुकान पर छोड़ा

Join Us icon
PUBG MOBILE INDIA announced krafton PUBG CORPORATION

गेमिंग का शौक कब लत में बदल जाए यह कोई नहीं जानता। दिन में कई घंटो तक गेम खेलने के बाद भी मन नहीं भरता है और लोग लगातार अपने फोन व कम्प्यूटर में आंखें गड़ाए रहते हैं। PUBG Mobile एक ऐसा ही गेम है जिसने पूरे भारत को अपने जाल में फांसा हुआ है। हर उम्र के लोग इस गेम को खेलते हुए नज़र आ जाएंगे। कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन ने भी पबजी के यूज़ को और बढ़ा दिया है तथा घर में टाईमपास के लिए लोग इस गेम को बड़े चाव के साथ खेलते हैं। इंडिया में भी इस गेम की दिवानगी टॉप पर है, लेकिन PUBG से जुड़ी एक ऐसी चौंकाने वाली खबर सामने आई है जिसे सुनकर अच्छे-अच्छे पबजी प्लेयर भी हैरान हो जाएंगे। एक लड़के ने पबजी गेम में 16 लाख रुपये उड़ा दिए हैं।

यह चौंका देने वाली खबर कहीं विदेश से नहीं बल्कि भारत के पंजाब से सामने आई है। खबर है कि पंजाब के रहने वाले एक 17 साल के युवक को PUBG Mobile गेम का इतना शौक चढ़ा था कि उसने गेम अव्वल रहने के लिए अपने घरवालों के 16 लाख रुपये खर्च कर डाले। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 16 लाख की यह बड़ी रकम युवक ने PUBG गेम के उपलब्ध होने वाली तरह-तरह की नई अपडेट, ड्रेस, हथियार, कार और अन्य खरीदादरी में उड़ा डाली।

दोस्तों का PUBG भी किया अपग्रेड

रिपोर्ट के अनुसार 17 साल का यह युवक पंजाब के खागर इलाके का रहने वाला है। इस युवक के पिता एक सरकारी कर्मचारी हैं जो कम के सिलसिले में घर से बाहर की रहते थे। लड़के के पास अपने घरवालों के तीन बैंक अकाउंट्स की डिटेल थी। इन्हीं बैक अकाउंट्स का इस्तेमाल वह युवक अपने PUBG Mobile अकाउंट को अपग्रेड करने के लिए करता था। इस युवक ने सिर्फ अपने ही नहीं बल्कि अपने दोस्तों के भी PUBG प्रोफाइल्स को अपने पैसों से अपग्रेड किया था।

punjab two teen reportedly spent rs 16 lakh and 2 lakh on pubg mobile

युवक ने अपने और अपने दोस्तों के लिए PUBG की खरीददारी में 16 लाख रुपये खर्च कर डाले और इस बात की भनक तक उसके घरवालों को नहीं लगी। जब घरवालों ने बैंक स्टेटमेंट को देखा तो उन्हें पता चला है कि बैंक अकाउंट से Tencent Games अकाउंट में पैसे गए हुए हैं। बाद में खुलासा हुआ कि लड़का अपनी मम्मी के फोन से पबजी मोबाइल की सभी लेनदेन करता था और फिर बैलेंस कटने वाले सभी मैसेज को फोन को डिलीट कर देता था।

पिता ने रिपेयरिंग की दुकान पर लगा दिया

16 लाख रुपये खर्च करने के बाद लड़के के पिता ने मीडिया को बताया कि यह पैसे उनकी जिंदगी भर की कमाई थी, जिसे उन्होंने चिकित्सा इत्यादि के खर्च के लिए जोड़कर रखा था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लड़के के घरवालों को लगता था कि वह फोन का यूज़ ऑनलाईन पढ़ाई के लिए करता था, इसलिए उन्होंने ज्यादा रोकटोक भी नहीं। वहीं यह सब घटित हो जाने के बाद अब युवक के पिता ने अपने बेटे को रिपेयरिंग की दुकान पर काम में लगा दिया है।

यह भी पढ़ें : बेहद खतरनाक हो सकता है स्मार्टफोन का रेडिएशन लेवल इग्नोर करना, जानें कैसे चेक करे अपने फोन की SAR Value

15 साल के बच्चे ने उड़ा दी दादा की पेंशेन

ऐसा ही एक दूसरा मामला पंजाब के मोहाली से सामने आया है जहां एक 15 साल के लड़के को PUBG खेलने की ऐसी लत लग गई कि उसने अपने गेम को अपग्रेड करने के लिए अपने दादाजी द्वारा जोड़ी गई पेंशेन उड़ा डाली। इस युवक ने दादा के बैकं अकाउंट में जमा 2 लाख रुपये की रकम PUBG पर लगा दी। इस बच्चे ने पबजी खेलने के​ लिए फास्ट इंटरनेट की जरूरत पूरी करने के लिए घरवालों से चोरी छिपे एक अलग सिम-कार्ड तक खरीदा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here