Realme 12 और Realme 12+ मार्च की इस तारीख को हो सकते हैं इंडिया में लॉन्च, फोटो और फीचर्स भी आए सामने

Join Us icon

Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ 5G फोन को भारतीय बाजार में उतारने के बाद अब कंपनी अपनी नंबर सीरीज़ के बेस मॉडल्स को लाने की तैयारी में हैं। बीते कुछ दिनों से कंपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्वीटर) पर #OneMorePlus हैशटैग चला रही है जिसे ​Realme 12+ का प्रोमोशन माना जा रहा है। वहीं अब एक नए लीक में रियलमी 12 और रियलमी 12 प्लस की इंडिया लॉन्च डेट भी सामने आ गई है।

Realme 12+ इंडिया लॉन्च डेट (लीक)

रियलमी 12 और रियलमी 12+ से जुड़ा यह लीक टिपस्टर सुधांशु ने शेयर किया है। टिपस्टर ने अपने ट्वीट में अनुमान जताया है कि Realme 12+ 6 मार्च को इंडिया में लॉन्च होगा। इसके साथ ही Realme 12 भी भारतीय बाजार में 6 मार्च को एंट्री लेगा। अपकमिंग रियलमी स्मार्टफोंस की लॉन्च डेट शेयर करने के साथ ही ट्वीट में प्रोमोशनल पोस्टर भी शेयर किया गया है जिसमें रियर पैनल का डिजाइन तथा कई स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आई हैं।

Realme 12+ स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

  • 120Hz AMOLED Display
  • 12GB Virtual RAM
  • 12GB RAM + 256GB Storage
  • MediaTek Dimensity 7050
  • Sony LYT-600 OIS Camera
  • 67W 5,000mAh Battery

रैम + स्टोरेज : लीक हुए प्रोमोशनल पोस्टर में दिखाया गया है कि रियलमी 12 प्लस स्मार्टफोन 12जीबी रैम मैमोरी सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही फोन में 12जीबी वर्चुअल रैम भी दी जाएगी जो मोबाइल की फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 24जीबी रैम की पावर प्रदान करेगी। वहीं स्मार्टफोन में 256जीबी स्टोरेज भी देखने को मिलेगी।

प्रोसेसर : Realme 12+ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट सपोर्ट करेगा। गौरतलब है कि यह 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना आक्टाकोर प्रोसेसर है जो 2.6गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। ग्राफिक्स के लिए इस चिपसेट के साथ 800मेगा​हर्ट्ज़ फ्रिक्वेंसी वाला माली-जी68 एमपी4 जीपीयू मिल जाता है।

कैमरा : सामने आई फोटो से पता चलता है कि Realme 12 Plus 5G फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। लीक के अनुसार इस मोबाइल में सोनी एलवाइटी-600 मेन सेंसर देखने को मिल सकता है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन तकनीक से लैस होगा। यह 50 मेगापिक्सल लेंस हो सकता है जिसके साथ वाइड एंगल लेंस और मैक्रो सेंसर भी दिए जाने की उम्मीद है।

स्क्रीन : लीक में फोन का फ्रंट पैनल तो नहीं नजर आया है, लेकिन प्रोमोशनल पोस्टर के अनुसार रियलमी 12+ 5जी फोन में एमोलेड पैनल पर बनी डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जाएगा। यह स्क्रीन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फ्लैट स्क्रीन होगी जिसके किनारे कर्व्ड रखे जा सकते हैं।

बैटरी : Realme 12+ रिटेल बॉक्स की लीक हुई फोटो में इसकी बैटरी तथा चार्जिंग तकनीक की जानकारी भी मिली है। बॉक्स के अनुसार यह मोबाइल फोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करेगा। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दी जाएगी।

realme 12 Plus Price
Rs. 17,475
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

iQOO Z9 Rs. 19,998
85%
realme 12 Pro Rs. 22,698
85%
vivo T3 Rs. 19,999
85%
See All Competitors

realme 12 Plus Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here