Realme 12+ 5G फोन का भारत में लॉन्च हुआ कंफर्म, देखें टीजर और स्पेसिफिकेशंस

Join Us icon
Realme 12 plus 5G india launch confirmed see teaser and Specifications
Highlights

  • रियलमी ने एक नए फोन का टीजर शेयर किया है।
  • यह Realme 12+ 5G होना लगभग कंफर्म है।
  • इसमें 12जीबी रैम+256जीबी सपोर्ट मिल सकता है।

रियलमी ने आज ही मलेशिया में Realme 12+ 5G और 12 Pro+ 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का ऐलान किया है। वहीं, अब कुछ समय बाद इंडिया में नए स्मार्टफोन को टीज किया गया है। हालांकि टीजर में फोन का नाम नहीं है लेकिन यह Realme 12 Plus 5G होना लगभग कंफर्म है। उम्मीद है कि डिवाइस को 29 फरवरी को एंट्री मिल सकती है। बता दें कि भारत में इससे पहले 12 प्रो सीरीज के तहत Realme 12 Pro 5G और प्रो प्लस पहले ही आ चुके हैं। तो आइए, आगे नए फोन की डिटेल जानते हैं।

Realme 12+ 5G इंडिया लॉन्च टीजर

  • सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर रियलमी ने एक नए फोन का टीजर शेयर किया है।
  • अपने एक्स पोस्ट में ब्रांड ने हैशटैग #OneMorePlus लिखा है जिसका सीधा मतलब है कि नया डिवाइस Realme 12+ 5G होगा।
  • यह भी बताया गया है कि कंपनी आगामी मोबाइल को मिड-रेंज में लेकर आएगी।
  • कंपनी वेबसाइट पर भी फोन की माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है। जिसमें इसकी झलक ग्रीन कलर में सामने आई है। यह लेदर फिनिश और वर्टिकल स्ट्रैप में देखा गया है।
  • कंपनी का दावा है कि फोन में 12 नए अपग्रेड की सुविधा होगी।
  • बता दें कि Realme 12+ 5G का मलेशिया में लॉन्च 29 फरवरी को कंफर्म है। इससे लगता है कि इंडिया में भी इसी दिन मोबाइल आ सकता है।

Realme 12+ 5G के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिस्प्ले: Realme 12+ 5G में यूजर्स को 6.67 इंच का फ्लैट एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800 x 2400 का पिक्सल रिजॉल्यूशन मिल सकता है।
  • प्रोसेसर: फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें परफॉर्मेंस के लिए ब्रांड मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट का उपयोग कर सकता है।
  • स्टोरेज: डाटा स्टोर करने के लिए डिवाइस में यूजर्स को 12जीबी तक रैम और 256जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलने की बात सामने आई है।
  • कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर लगाया जा सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद हो सकता है।
  • बैटरी: फोन में यूजर्स को 5000mAh की लंबी चलने वाली बैटरी और 67वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है।
  • ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Realme 12+ 5G लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 आधारित रियलमी यूआई 5.0 पर बेस्ड रखा जा सकता है।


realme 12 Pro Plus 12GB RAM Price
Rs. 29,750
Go To Store
See All Prices

See All Competitors

realme 12 Pro Plus 12GB RAM Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here