Realme 12+ की स्पेसिफिकेशन्स आईं सामने, जानें इंडिया में कब हो सकता है लॉन्च

Join Us icon

Realme 29 फरवरी को मलेशिया में Realme 12+ 5G को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। लॉन्च से पहले, Realme 12+ 5G के रेंडर और स्पेसिफिकेशन एक ई-कॉमर्स वेबसाइट, DirectD के माध्यम से लीक हो गए हैं। लिस्टिंग से पता चलता है कि हैंडसेट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर से लैस होगा। वहीं, दूसरी ओर Realme 12+ के इंडिया लॉन्च डेट को लेकर भी एक लीक सामने आया है। आइए आगे आपको इंडिया लॉन्च डेट और फोन के लीक स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी देते हैं।

Realme 12+ 5G की स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

  • डिसप्ले: फोन में फुल एचडी+ (1800×2400 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच AMOLED डिसप्ले से लैस होगा।
  • कैमरा: Realme 12+ 5G ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP Sony LYT 600 सेंसर शामिल होगा। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस हो सकता है। हैंडसेट पर सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP फ्रंट शूटर द्वारा रखा जाएगा।
  • मैमोरी: Realme 12+ 5G में 12GB तक रैम (एडिशनल 12GB रैम) और 256GB की स्टोरेज होगी।
  • बैटरी: फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी के साथ 67W SuperVOOC चार्जिंग तकनीक दी जाएगी।
  • ओएस: Realme UI 5.0 बेस्‍ड एंडरॉयड 14 पर काम करेगा। वहीं, लिस्टिंग से हिंट मिलता है कि फोन Pioneer Green और Navigator Beige कलर ऑप्शन है।

Realme 12+ इंडिया लॉन्च डेट (लीक)

बता दें कि रियलमी 12 और रियलमी 12+ से जुड़ा एक लीक कुछ समय पहले टिपस्टर सुधांशु ने शेयर किया था। टिपस्टर ने अपने सोशल मीडिया चैनल X पर पोस्ट किया है कि Realme 12+ 6 मार्च को इंडिया में लॉन्च होगा। इसके साथ ही Realme 12 भी भारतीय बाजार में 6 मार्च को एंट्री लेगा। अपकमिंग रियलमी स्मार्टफोंस की लॉन्च डेट शेयर करने के साथ ही ट्वीट में प्रोमोशनल पोस्टर भी शेयर किया गया है जिसमें रियर पैनल का डिजाइन तथा कई स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आई हैं।

realme 12 Plus Price
Rs. 17,475
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

iQOO Z9 Rs. 19,998
85%
realme 12 Pro Rs. 22,698
85%
vivo T3 Rs. 19,999
85%
See All Competitors

बता दें कि कुछ समय पहले रियलमी का एक नया फोन बेंचमार्किंग वेबसाइट पर स्पॉट हुआ था। इस नए फोन को Realme RMX3851 मॉडल नंबर के साथ बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर स्पॉट किया गया था, जिसमें इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन की डिटेल भी सामने आई थी।

Realme RMX3851 फोन गीकबेंच लिस्टिंग

  • नए फोन के मॉडल नंबर की बात करें तो यह RMX3851 के साथ गीकबेंच पर सामने आया है।
  • गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार इस डिवाइस ने सिंगल कोर टेस्ट में 1512 और मल्टी को टेस्ट में 3799 अंक हासिल किए हैं।
  • प्रोसेसर की डिटेल पर गौर करने से पता चलता है कि डिवाइस के चिपसेट का कोड नेम ‘pineapple’ है। यानी कि यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 8 जेन सीरीज चिप से लैस हो सकता है।
  • ऊपर दी गई डिटेल के अनुसार फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 लाइट या फिर स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट हो सकता है।
  • इस प्रोसेसर के साथ-साथ डिवाइस में ग्राफिक्स के लिए एड्रिनो 735 जीपीयू मिलने की बात सामने आई है।
  • डाटा स्टोर करने के लिए रियलमी का नया मॉडल 14.94 जीबी (करीब 16जीबी) रैम स्टोरेज के साथ देखा जा सकता है।

realme 12 Plus Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here