Realme 12 Pro और 12 Pro Plus हुए TDRA वेबसाइट पर लिस्ट, जल्द हो सकती है लॉन्चिंग

Join Us icon
Highlights

  • रियलमी 12 श्रृंखला 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है।
  • इसके दो मॉडल टीडीआरए सर्टिफिकेशन पर स्पॉट हुए हैं।
  • मोबाइल्स में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है।

रियलमी अपनी नंबर सीरीज का विस्तार करते हुए नए 5जी मोबाइल्स पेश कर सकता है। इसमें रियलमी 12 श्रृंखला के तहत Realme 12 Pro और Realme 12 Pro Plus स्मार्टफोन जल्द बाजार में आ सकते हैं। दोनों ही फोंस को नाम के साथ टीडीआरए सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। बता दें कि इससे पहले यह इंडियन BIS साइट पर भी सामने आ चुके हैं। आइए, आगे आपको लिस्टिंग और इनके संभावित स्पेसिफिकेशन की डिटेल देते हैं।

Realme 12 Pro और 12 Pro Plus टीडीआरए लिस्टिंग

  • लिस्टिंग में फोन का नाम Realme 12 Pro+ और मॉडल नंबर RMX3840 है। जबकि Realme 12 Pro का मॉडल नंबर RMX3842 है।
  • इस प्लेटफार्म पर स्मार्टफोन के अन्य कोई भी स्पेसिफिकेशंस का पता नहीं चला है। हालांकि इसमें 5जी नेटवर्क मिलना कंफर्म है।
  • बड़ी बात यह भी है कि लिस्टिंग से Realme 12 सीरीज के आगामी ग्लोबल लॉन्च की पुष्टि हो गई है।

Realme 12 Pro और 12 Pro Plus स्पेसिफिफिकेशंस (संभावित)

  • डिजाइन: Realme 12 Pro और 12 Pro Plus मोबाइल में पहले की तरह बैक पैनल पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है।
  • प्रोसेसर: टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार Realme 12 Pro और 12 Pro+ में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट और एड्रेनो जीपीयू लगाया जा सकता है। बता दें कि यह चिपसेट ऑक्टा-कोर 4nm आर्किटेक्चर पर आधारित है।
  • कैमरा: Realme 12 Pro में Sony IMX709 सेंसर द्वारा संचालित 32MP का टेलीफोटो लेंस हो सकता है, जो 2X ऑप्टिकल जूम सपोर्ट कर सकता है। जबकि Realme 12 Pro+ में 3X ऑप्टिकल जूम वाला 64MP का पेरिस्कोप लेंस मिल सकता है यह ओम्निविज़न OV64B सेंसर सपोर्ट से लैस होने की उम्मीद है।

Realme 12 Pro और 12 Pro Plus लॉन्च टाइमलाइन (संभावित)

रियलमी 12 प्रो सीरीज के फोंस 2024 की पहली तिमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है। आपको याद दिला दें कि Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ को 2023 के जून में एंट्री मिली थी लेकिन लग रहा है की इस बार नए मोबाइल थोड़ा पहले मार्केट में आ सकते हैं। वहीं, आगे देखना होगा कि ब्रांड की ओर से कब कोई ऐलान या टीजर सामने आता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here