Realme 12 Pro Plus प्रमुख स्पेसिफिकेशंस के साथ गीकबेंच साइट पर लिस्ट, जानें कैसा होगा फोन

Join Us icon
Highlights

  • Realme 12 Pro Plus 5G 29 जनवरी को पेश होगा।
  • इसमें 12GB तक रैम मिलने की बात सामने आई है।
  • यह स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 चिपसेट से लै हो सकता है।

रियलमी की 12 प्रो सीरीज 29 जनवरी को भारत सहित ग्लोबल टेक मंच पर पेश होने वाली है। इसमें Realme 12 Pro और Realme 12 Pro Plus फोन का लॉन्च कंफर्म हो गया है। वहीं, कुछ दिन पहले ही श्रृंखला का रियलमी 12 प्रो प्लस गीकबेंच बेंचमार्क डेटाबेस पर स्पॉट किया गया है। जिसमें इसके पावरफुल फीचर्स की डिटेल सामने आई है। आइए, आगे आपको डिवाइस की लिस्टिंग और अन्य संभावित स्पेसिफिकेशंस विस्तार से बताते हैं।

Realme 12 Pro Plus गीकबेंच लिस्टिंग

  • नए Realme 12 Pro+ 5G स्मार्टफोन को RMX3840 मॉडल नंबर के साथ गीकबेंच प्लेटफार्म पर जगह मिली है। यह डिटेल फोन के इंडियन और ग्लोबल मॉडल की है।
  • स्मार्टफोन ने सिंगल-कोर टेस्ट में 1025 अंक और मल्टी-कोर टेस्ट में 2915 अंक हासिल किए हैं।
  • लिस्टिंग के अनुसार फोन पैरेट नाम के मदरबोर्ड के साथ ऑक्टा-कोर सीपीयू वाला बताया गया है।
  • इस ऑक्टा-कोर सीपीयू में 1.96GHz पर क्लॉक किए गए 4 कोर और 2.4GHz पर क्लॉक किए गए अन्य 4 कोर शामिल हैं। इसके साथ Adreno 710 GPU भी है।
  • इस सीपीयू डिटेल के अनुसार रियलमी 12 प्रो प्लस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 चिपसेट मिल सकता है।
  • गीकबेंच डेटाबेस पर फोन में स्टोरेज के लिए 12GB तक रैम मिलने की बात भी सामने आई है।
  • यह भी देखा जा सकता है कि डिवाइस एंड्रॉइड 14 पर आधारित हो सकता है।

Realme 12 Pro Plus Geekbench listing

Realme 12 Pro Plus के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिस्प्ले: Realme 12 Pro Plus 5G में कर्व एज HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। जिस पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 2412 x 1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और 10-बिट कलर सपोर्ट मिल सकता है। सुरक्षा के लिए इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी लगाया जा सकता है।
  • प्रोसेसर: गीकबेंच डेटाबेस के अनुसार Realme 12 Pro+ मोबाइल ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 चिप से लैस हो सकता है।
  • स्टोरेज: डाटा स्टोर करने के लिए चार स्टोरेज वैरियंट सामने आ सकते हैं। जिसमें 6GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम+256GB स्टोरेज, 12GBरैम+512GB स्टोरेज और 16GBरैम+1TB स्टोरेज शामिल हो सकता है।
  • कैमरा: इस नए रियलमी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। जिसमें कंपनी कंफर्म कर चुकी है कि एक 200MP पेरिस्कोप लेंस मिलेगा। इस लेंस के साथ 50MP का सेकेंडरी लेंस और 8MP अन्य लेंस मिल सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा लगाया जा सकता है।
  • बैटरी: बैटरी के मामले में Realme 12 Pro+ 4,880mAh की बैटरी और 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है।
  • ओएस: Realme 12 Pro Plus 5G फोन लेटेस्ट एंड्राइड 14 आधारित Realme UI 5.0 पर काम कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here