12 हजार रुपये से कम में लॉन्च होगा Realme 12x 5G, देखें 11x से कितना है अलग

Join Us icon
Realme 12x 5G will launch in india under Rs 12000 see difference with 11x
Highlights

  • Realme 12x 5G 2 अप्रैल को पेश होगा।
  • इसमें 6.72-इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलेगा।
  • यह 45W चार्जिंग तकनीक के साथ आएगा।

रियलमी की 12 सीरीज का एक और नया 5G स्मार्टफोन 2 अप्रैल को भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला है। जिसे ब्रांड Realme 12x 5G नाम से बाजार ला रहा है। हालांकि अभी इसमें कुछ दिन का समय बचा है इससे पहले ही वेबसाइट पर डिवाइस की प्राइस रेंज और स्पेसिफिकेशंस लिस्ट हो गए हैं। बताया गया है कि यह पूर्व में आए 11एक्स से कितना अलग है। इन बदलाव के बावजूद भी कंपनी ने कंफर्म किया है की फोन की कीमत पहले के मॉडल से कम होगी। आइए, आगे दोनों के कंपैरिजन और नए 12एक्स 5जी की कीमत पर नजर डालते हैं।

Realme 12x 5G vs 11x 5G स्पेसिफिकेशंस

कंपनी की वेबसाइट पर दोनों फोंस की स्पेसिफिकेशंस के साथ बदलाव को देखा जा सकता है। आप नीचे फोटो में भी इसकी डिटेल देख सकते हैं।

डिस्प्ले: कंफर्म हुआ है कि Realme 12x 5G में 6.72-इंच FHD+ डिस्प्ले मिलेगा। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 950 निट्स तक ब्राइटनेस और रेन वॉटर स्मार्ट टच फीचर दिया जाएगा। वहीं, पूर्व मॉडल Realme 11x में 680 निट्स ब्राइटनेस के साथ 6.72-इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया था। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट मिल रहा था।

प्रोसेसर: Realme 12x 5G और Realme 11x 5G में ब्रांड ने एक समान MediaTek Dimensity 6100 प्रोसेसर का उपयोग किया है। हालांकि 12x में बदलाव करते हुए परफॉरमेंस को बेहतर बनाने के लिए कूलिंग वेपर चैम्बर मिलेगा।

बैटरी: पावरबैकअप के लिए यह दोनों रियलमी 5जी फोन 5,000mAh की बैटरी से लैस है, लेकिन 12x पहले के मॉडल की 33W चार्जिंग के बजाय और भी तेज 45W चार्जिंग तकनीक के साथ आएगा।

कैमरा: Realme 12x 5G में ब्रांड ने AI तकनीक के साथ 50MP कैमरा देने की बात कंफर्म की है। जबकि 11x में 64-मेगापिक्सल कैमरा था। हालांकि दोनों के कैमरा के मेगापिक्सल में अंतर है लेकिन नया मॉडल 50 मेगापिक्सल के साथ भी बेहतर तस्वीर खींचने के काबिल होगा।

ओएस: नया रियलमी 12एक्स 5जी एंड्रॉइड 14 के साथ एंट्री लेने वाला है। जबकि realme 11x एंड्रॉइड 13 के साथ आया था।

अन्य: रियलमी 12एक्स 5जी में यूजर्स को एयर जेस्चर और डायनेमिक बटन, डुअल स्पीकर का सपोर्ट भी मिलेगा। इसके साथ पानी और धूल से बचाव वाली IP54 रेटिंग दी जाएगी। जो पहले के 11एक्स मॉडल में नहीं थी।

वजन और डायमेंशन: रियलमी 12एक्स 5जी पहले से और भी स्लीक 7.69mm डायमेंशन वाला होगा। वहीं, Realme 11x फोन 7.9mm पतला था।

Realme 12x 5G vs 11x 5G कीमत

कंपनी वेबसाइट पर बताया गया है कि नया मोबाइल Realme 12x 5G 12,000 रुपये से कम कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। जो पूर्व मॉडल के मॉडल 11एक्स 14,999 रुपये से 3 हजार कम है। बता दें कि नए 12एक्स का यह प्राइस इसके बेस मॉडल के लिए रखा जा सकता है। वहीं, अब देखना होगा कि 2 अप्रैल को कितने मेमोरी वैरियंट लॉन्च किए जाते हैं।


realme 12x Price
Rs. 12,584
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

Moto G34 Rs. 11,689
77%
Samsung Galaxy F15 Rs. 14,999
81%
realme 12 Plus Rs. 20,965
84%
realme 12 Rs. 17,990
79%
See All Competitors

realme 12x Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here