Realme 8s होगा दुनिया का पहला MediaTek Dimensity 810 चिपसेट वाला 5G Phone: माधव सेठ

Join Us icon
Realme 8s 5G India Launch with MediaTek Dimensity 810 SoC soon
Realme 8 Pro

Realme कंपनी आने वाली 18 अगस्त को भारत में अपना नया स्मार्टफोन Realme GT 5G लॉन्च करेगी। बीते दिनों रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने इस लॉन्च की जानकारी देने के साथ ही यह हिंट भी दिया था कि कंपनी ‘रियलमी 8 सीरीज़’ के दो और नए स्मार्टफोन Realme 8i और Realme 8s भी लाने की तैयारी कर रही है। वहीं आज माधव सेठ के एक नए ट्वीट ने यह बात भी काफी हद तक साफ कर दी है कि इनमें से एक रियलमी 8एस स्मार्टफोन कल ही लॉन्च हुए MediaTek Dimensity 810 5G Chipset के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

सबसे पहले तो आपको बता दें कि MediaTek ने कल ही अपने नए 5G चिपसेट Dimensity 810 से पर्दा उठाते हुए इसे अनाउंस किया है। वहीं इस अनाउंसमेंट के कुछ ही समय बाद माधव सेठ ने अपने ट्वीटर हैंडल पर यह पोस्ट कर डाला कि Realme कंपनी इस चिपसेट से लैस पहला स्मार्टफोन लेकर आ रही है। गौरतलब है कि डायमनसिटी 810 चिपसेट 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना है और डुअल मोड 5जी बैंड सपोर्ट करता है। Realme 8s इस चिपसेट से लैस होने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन बनकर आने वाला है।

Realme 8s के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

रियलमी 8एस को कंपनी की ओर से 6.5 इंच डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। यह नया रियलमी फोन एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च होगा जो रियलमी यूआई 2.0 के साथ काम करेगा। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में मीडियाटेक का डायमनसिटी 810 चिपसेट दिया जाएगा जो 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा। यह स्मार्टफोन 6GB RAM और 8GB RAM के दो वेरिएंट्स में बाजार में उतारा जाएगा जो 128 जीबी व 256 जीबी की स्टोरेज सपोर्ट करेगा। फोन की शुरूआती कीमत 15,000 रुपये के करीब हो सकती है।

Realme 8s 5G India Launch with MediaTek Dimensity 810 SoC soon

ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करने वाले Realme 8s के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा। लेकिन रियर कैमरा सेटअप में अन्य दो सेंसर्स कौन से होंगे, यह डिटेल अभी साफ नहीं हो पाई है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी 8एस में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। पावर बैकअप के लिए इस फोन को 5,000एमएएच की बैटरी से लैस किया जाएगा जो 33वॉट डार्ट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here