एक्सक्लूसिव: जल्द ही भारत में लॉन्च होंगे Realme 9 और 9 Pro- माधव सेठ

Join Us icon
realme 9 and 9 pro will soon launching in india says madhav seth

रियलमी ने आज भारतीय बाजार में Realme 9i मॉडल को लॉन्च कर दिया है और जल्द ही कंपनी इसका अपग्रेड संस्करण रियलमी 9 और रियलमी 9 प्रो को लॉन्च करने वाली है। 91मोबाइल्स को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में रियमी के इंडिया सीईओ माधव सेठ ने बताया है। ईमेल के माध्यम से लिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि “हमने रियलमी 9 सीरीज में अपना पहला स्मार्टफोन 9आई लॉन्च कर इस साल की एक बेहतर शुरुआत की है। वहीं जल्द ही इस सीरीज में Realme 9 और 9 Pro को भारत में लॉन्च किया जाएगा। हम भारतीय मोबाइल यूजर्स को हर सेग्मेंट में स्मार्टफोन की पूरी रेंज देने की कोशिश करते हैं जिससे कि उन्हें नई टेक्नोलॉजी के साथ ढेर सारे विकल्प मिले।”

इतना नहीं उन्होंने इस इंटरव्यू में फोन के कीमत को लेकर भी थोड़ी जानकारी दी है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि Realme 9 Pro सीरीज का प्राइस 15 हजार रुपये से ज्यादा होगा। वहीं 9 प्रो सीरीज में आने वाले सभी मॉडल 5G से लैस होंगे। हम यही आशा करते हैं कि हमारे फोंस यूजर्स को निराश नहीं करेंगे। इसे भी पढ़ें: 50MP कैमरा और 11GB रैम वाले Realme 9i ने की धमाकेदार एंट्री, OnePlus और Xiaomi को अब होगी परेशानी

हालांकि लॉन्च तारीख के बारे में उन्होंने ज्यादा जानकारी तो नहीं दी लेकिन हाल में​ दिनों में कुछ लीक आए थे जिनमें यह जानकारी मिली थी कि इस फोन को फरवरी में भारत में पेश किया जा सकता है। वहीं इस बार रियलमी 9 और 9 प्रो के अलावा 9 प्रो प्लस को लेकर बातें हो रही हैं लेकिन फिलहाल उन्होंने इसका जिक्र नहीं किया है।

गौरतलब है कि माधव सेट रियमी इंडिया सीईओ के साथ, वीपी और रियलमी इंटरनेशनल बिजनेस ग्रुप के प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत हैं।

Realme 9 स्पेसिफिकेशान

हाल में Realme 9 Pro और Realme 9 Pro+ को कई सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है जिसमें भारत का प्रमुख मानक वेबसाइट BIS भी शामिल है। ऐसे में आशा यही है कि जल्द ही ये फोन भारत में दस्तक दे सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Realme 9 Pro Plus स्मार्टफोन IMEI डेटाबेस पर हुआ लिस्ट, Realme 9 और Realme 9 Pro के साथ होगा लॉन्च

50mp camera phone Realme 9i launched with Snapdragon 680 know price specs sale offer
Realme 9i Image

अब तक जो लीक आए हैं उसके अनुसार Realme 9 Pro में आपको ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही फोन में पंच होल कटआउट के साथ 6.59-इंच की OLED डिसप्ले पेश कर सकती है जिसका स्क्रीन रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। कंपनी इसे क्वॉलकॉम के Snapdragon 695 5G चिपसेट पर पेया कर सकती है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000 mAh की बैटरी होगी जो 33W फास्ट चार्जिंग से लैस हो सकता है।

वहीं रियलमी 9 प्रो प्लस की ओर रुख् करें तो यह फोन प्रो मॉडल के समान ही होगा। सिर्फ इसमें आपको 65W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकती है।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here