भारत में लॉन्च के करीब है Realme C63, BIS साइट पर फोन हुआ लिस्ट

Join Us icon
Realme C63 BIS certification details
Highlights

  • Realme C63 RMX3939 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है।
  • यह प्लास्टिक और वेगन लेदर डिजाइन के साथ आ सकता है।
  • इसमें कंपनी 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा लेंस दे सकती है।

रियलमी ने हाल ही में ग्लोबल बाजार में रियलमी सी65 स्मार्टफोन को उतारा है। वहीं, अब सी सीरीज के तहत नया मोबाइल भारतीय बाजार में आने की उम्मीद है। फोन को कंपनी Realme C63 नाम से बाजार में ला सकती है। यह खबर इसलिए पक्की लग रही है क्योंकि डिवाइस भारत की ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। आइए, आगे ताजा लिस्टिंग को विस्तार से जानते हैं।

Realme C63 बीआईएस लिस्टिंग

  • Realme C63 स्मार्टफोन को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड सर्टिफिकेशन (बीआईएस) डेटाबेस पर RMX3939 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है।
  • Realme C63 के BIS सर्टिफिकेशन पर आने से मोबाइल के जल्द इंडिया में लॉन्च की संभावना है।
  • बता दें कि यह स्मार्टफोन इससे पहले एफसीसी सहित अन्य सर्टिफिकेशन पर भी सामने आया है।
  • कुल मिलकर इन सभी प्लेटफार्म पर मौजूदगी से लगता है कि डिवाइस भारत और ग्लोबल मार्केट में भी एंट्री ले सकता है।

Realme C63 BIS Listing

Realme C63 के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • एफसीसी लिस्टिंग के अनुसार Realme C63 मोबाइल में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसे चार्ज करने के लिए 45W SuperVOOC चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट मिल सकता है।
  • कैमरा FV-5 लिस्टिंग में बताई गई डिटेल के अनुसार Realme C63 में 35 मिमी फोकल लेंथ, एफ/1.8 अपर्चर और 4096 × 3072 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा हो सकता है। जबकि फ्रंट साइड पर f/1.8 अपर्चर वाला 8MP का लेंस मिलने की उम्मीद है।
  • एफसीसी प्लेटफार्म पर सामने आई डिटेल में बताया गया था कि नया मोबाइल Realme C63 प्लास्टिक और वेगन लेदर डिजाइन के साथ बाजार में लाया जा सकता है।
  • फोन के प्लास्टिक मॉडल का वजन 189 ग्राम और डायमेंशन 167.26 x 76.67 x 7.74 मिमी सामने आया है। जबकि लेदर वाले का वजन 191 ग्राम और डायमेंशन 167.26 x 76.67 x 7.79 मिमी होने की उम्मीद है।
  • एफसीसी लिस्टिंग में डिवाइस लेटेस्ट एंड्रॉइड 14-आधारित Realme UI पर बेस्ड होने का पता चला था।


realme C53 Price
Rs. 9,839
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here