26 अप्रैल को लॉन्च होगा सस्ता Realme C65 5G, प्राइस होगा 9,999 रुपये

Realme अपनी सी-सीरीज के अंदर नया फोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी का नया सी-सीरीज फोन C65 5G होगा। वहीं, अब कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट से खुलासा कर दिया है। रियलमी ने मीडिया इनवाइट भेजकर जानकारी दी है कि 26 अप्रैल को realme C65 5G पेश किया जाएगा। फोन के प्राइस से लेकर स्पेसिफिकेशंस तक के बारे में कंपनी ने लॉन्च से पहले ऑफिशियल खुलासा जानकारी दे दी है। आइए जानते हैं कैसा होगा रियलमी का यह अपकमिंग फोन।

Realme C65 5G का प्राइस

रियलमी सी65 5जी इंडिया लॉन्च कंफर्म के साथ कंपनी ने साफ कर दिया था कि Realme C65 5G प्राइस 10,000 रुपये से कम होगा। वहीं, अब लॉन्च डेट की जानकारी देते हुए कंपनी ने खुलासा किया है कि फोन 9,999 रुपये में आएगा। इसके अलावा कंपनी ने फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा कर दिया है।

Realme C65 5G स्पेसिफिकेशन्स (ऑफिशियल)

कंपनी ने खुलासा किया है कि मीडियाटेक डी6300 चिपसेट से लैस यह दुनिया के पहले स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च करिया जाएगा। वहीं, रियलमी सी65 5जी में सेगमेंट का बेस्ट 120 हर्ट्ज डिसप्ले भी है, जो यूजर्स को पहले जैसा अल्ट्रा-स्मूद विजुअल अनुभव प्रदान करता है। इसके अलावा, यह IP54 धूल और पानी प्रतिरोध के साथ आता आएगा।

Realme C65 5G की स्पेसिफिकेशन्स (लीक)