realme GT 6T ओवरव्यू: प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स डिटेल, जानें कैसा है यह नया रियलमी मोबाइल

Join Us icon

realme GT 6T इंडिया में लॉन्च हो गया है। यह भारतीय बाजार का पहला Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर वाला फोन है जिसका प्राइस 30,999 रुपये है। स्टाइलिश लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस इस नए रियलमी जीटी 6टी के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की पूरी जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

realme GT 6T का प्राइस

  • 8GB RAM + 128GB Storage = ₹30,999
  • 8GB RAM + 256GB Storage = ₹32,999
  • 12GB RAM + 256GB Storage = ₹35,999
  • 12GB RAM + 512GB Storage = ₹39,999

रियलमी जीटी 6टी 5जी फोन को 4 रैम वेरिएंट्स में खरीदा जा सकता है। इसके 8जीबी+128जीबी वेरिएंट का रेट 30,999 रुपये तथा 8जीबी+256जीबी कर रेट 32,999 रुपये है। वहीं मोबाइल के 12जीबी+256जीबी का प्राइस 35,999 रुपये तथा 12जीबी+512जीबी का रेट 39,999 रुपये है। इस फोन को 29 मई से शॉपिंग साइट अमेजन व कंपनी वेबसाइट सहित रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।

ऑफर्स की बात करें तो realme GT 6T खरीदने के दौरान जो ग्राहक SBI, ICICI या HDFC Bank कार्ड का इस्तेमाल करेंगे उन्हें 4000 रुपये की छूट प्राप्त होगी। वहीं पुराना फोन एक्सचेंज में देने पर एक्सचेंज वैल्यू के अलावा 2000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा। यह रियलमी फोन Fluid Silver और Razor Green कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

realme GT 6T का डिजाइन

realme GT 6T की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

realme GT 6T स्मार्टफोन 2780 x 1264 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78 इंच की 1.5K डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह स्क्रीन 8T LTPO AMOLED पैनल पर बनी है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ ही 2500Hz तक की टर्बोचार्ज्ड टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करती है। इस फोन में 2160Hz पीडब्ल्यूएम डिमिंग तथा 6000nits लोकल पिक ब्राइटनेस प्राप्त होती है। रियलमी का यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है तथा इसे 3डी गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से प्रोटेक्ट किया गया है।

प्रोसेसर

रियलमी जीटी 6टी स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है। यह 4नैनोमीटर पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 2.8गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। इस 8-कोर प्रोसेसर में एक 2.8GHz क्लॉक स्पीड वाला Kryo X4 प्राइस कोर, चार 2.6GHz Kryo A720 गोल्ड कोर तथा तीन 1.9GHz क्लॉक स्पीड वाले Kryo A520 सिल्वर कोर शामिल हैं।

Benchmarks Score
एनूटूट फुल स्कोर 1450949
एनटूटू सीपीयू स्कोर 376759
एनटूटू जीपीयू स्कोर 489792
एनटूटू मैमोरी स्कोर 335562
एनटूटू यूएक्स स्कोर 248836
गीकबेंच सिंगल-कोर 1826
गीकबेंच म​ल्टी-कोर 4544
पीसी मार्क परफॉर्मेंस 17346
एआई बेंचमार्क 176

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए realme GT 6T डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.88 अपर्चर वाला 50MP OIS SONY LYT 600 सेंसर दिया गया है। यह 1/1.953″ सेंसर है जो 79° FOV और 25.56mm फोकल लेंथ सपोर्ट करता है। इसके साथ ही रियर सेटअप में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8MP SONY IMX355 wide-angle लेंस मौजूद है जो 112° FOV और 15.91mm फोकल लेंथ सपोर्ट करता है।

सेल्फी खींचने, वीडियो कॉलिंग करने तथा रील्स बनाने के लिए रियलमी जीटी 6टी स्मार्टफोन 32MP Front Camera के साथ लॉन्च हुआ है। यह Sony IMX615 लेंस है जो एफ/2.4 अपर्चर पर काम करता है तथा 90डिग्री फिल्ड-ऑफ-व्यू सपोर्ट करता है।

बैटरी

रियलमी जीटी 6टी ने तगड़ी 5,500mAh Battery के साथ मार्केट में एंट्री ली है। कंपनी का दावा है कि यह फुल चार्ज के बाद तकरीबन 16 दिन तक फोन को ऑन रख सकती है। वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस मोबाइल में 120W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। कंपनी का दावा है कि सिर्फ 10 मिनट चार्ज पर लगाने पर ही फोन की बैटरी 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। रियलमी ने अपने फोन को AI Smart Charging तकनीक से लैस कर बाजार में उतारा है तथा इसके साथ ही मोबाइल में AI Power-saving Engine भी मिलता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

रियलमी जीटी 6टी 5जी फोन एंड्रॉयड के सबसे नए और लेटेस्ट ओएस Android 14 पर लॉन्च हुआ है जो 3 साल की ओएस अपडेट के साथ आता है। यानि यह मोबाइल फोन एंड्रॉयड 17 तक के लिए पहले से ही तैयार है। वहीं इस मोबाइल में realme UI 5.0 दिया गया है जिसे कपनी 4 साल की सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ पेश कर रही है।

realme GT 6T के कंपटिशन

प्राइस बजट के हिसाब से देखें तो नए realme GT 6T स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट में पहले से मौजूद iQOO Neo 9 Pro, Motorola Edge 50 Pro तथा Vivo V30e से कड़ी टक्कर मिल सकती है। ये तीनों स्मार्टफोन इस वक्त क्रमश: ₹34999, ₹30999 और ₹27999 की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। वहीं इसी सप्ताह लॉन्च हो रहा POCO F6 भी इस रियलमी मोबाइल को हिला सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here