10 मिनट में आधा चार्ज होगा Realme GT 6T, जानें बैटरी और फास्ट चार्जिंग डिटेल

Join Us icon
realme-gt-6t-battery-fast-charging-specs-confirmed-ahead-of-22-may-india-launch
Highlights

  • Realme GT 6T 22 मई को पेश किया जाएगा।
  • इसमें स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट मिलेगा।
  • यह 5,500mAh की बैटरी से लैस होगा।

रियलमी भारत में एक बार फिर जीटी सीरीज फोन को लॉन्च कर रहा है। कंपनी नए मोबाइल को Realme GT 6T नाम से 22 मई को पेश करेगी। बता दें कि अब तक प्रोसेसर की डिटेल कंफर्म हो गई थी। वहीं, अब ब्रांड द्वारा बैटरी साइज और फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स भी रिवील हो गए हैं। खास बात यह है कि डिवाइस को 10 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज करने की सुविधा मिलने वाली है। आइए, आगे जानते हैं इसमें कौन सी तकनीक दी जा रही है।

Realme GT 6T बैटरी और चार्जिंग स्पेक्स कंफर्म

  • ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म अमेजन और ब्रांड की वेबसाइट पर Realme GT 6T की डिटेल लिस्टेड है।
  • लिस्टिंग के अनुसार Realme GT 6T में 5,500mAh की बैटरी होने की पुष्टि की गई है। यही नहीं इसे फटाफट चार्ज करने के लिए 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
  • कंपनी का दावा है कि यह नया रियलमी मोबाइल महज 10 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा। यह भी दावा है कि आधा चार्ज होने पर फोन को पूरे दिन चलाया जा सकता है।
  • ब्रांड का कहना है कि Realme GT 6T फोन में 2,750mAh अत्याधुनिक डुअल-सेल बैटरी आर्किटेक्चर का उपयोग हुआ है।

Realme GT 6T battery and charging specs confirmed

Realme GT 6T के स्पेसिफिकेशंस (कंफर्म और संभावित)

  • डिस्प्ले: Realme GT 6T में 6.78-इंच LTPO एमोलेड स्क्रीन दी जा सकती है। इस पर 1.5K रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स हाई ब्राइटनेस सपोर्ट मिल सकता है।
  • प्रोसेसर: रियलमी ने कंफर्म किया है कि फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट मिलेगा। इसके साथ ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो जीपीयू लगाया जाएगा।
  • कैमरा: फोन में OIS के साथ 50MP का Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस होने की उम्मीद है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का Sony IMX615 लेंस हो सकता है।
  • बैटरी: फोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी मिलना कंफर्म हुआ है।
  • ओएस: Realme GT 6T मोबाइल एंड्रॉइड 14 आधारित Realme UI 5.0 पर बेस्ड रखा जा सकता है।
  • अन्य: Realme GT 6T में पानी और धूल से बचाव वाली IP65 रेटिंग, एक्स-एक्सिस लीनियर वाइब्रेशन मोटर, आईआर ब्लास्टर, डुअल स्टीरियो स्पीकर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है।



Best Competitors

realme GT 6T Rs. 30,999
88%
iQOO Z9 Rs. 19,999
85%
POCO X6 Pro Rs. 24,499
91%
See All Competitors

realme GT Neo 6 SE Price, Launch Date
Expected Price: Rs. 19,500
Release Date: (Expected)
Variant: 8 GB RAM / 256 GB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here