10 हजार से भी सस्ता Realme C65 5G फोन हो रहा है इंडिया में लॉन्च, यहां देखें लाइव

Join Us icon

रियलमी का 5जी फोन Realme C65 5G 26 अप्रैल को इंडिया में लॉन्च हो रहा है। कंपनी ने इसे ‘fastest entry-level 5G phone’ कह रही है जो मोबाइल में मिलने वाली बेहतर प्रोसेसिंग और फास्ट चार्जिंग की ओर इशारा करता है। 10 हजार रुपये की रेंज में आ रहे रियलमी सी65 5जी इंडिया लॉन्च डिटेल सहित फोन की अन्य जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

Realme C65 5G लॉन्च लाइव

रियलमी सी65 5जी फोन 26 अप्रैल को भारत में रिलीज होगा। दोपहर 12 बजे कंपनी एक वचुर्अल ईवेंट का आयोजन करेगी तथा इस ईवेंट में फोन के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दिए जाने के साथ ही Realme C65 5G प्राइस व सेल डिटेल्स से पर्दा उठाया जाएगा। रियलमी इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ही यूट्यूब चैनल पर भी यह ईवेंट लाइव चलेगा। वहीं ब्रांड के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी रियलमी सी65 5जी इंडिया लॉन्च लाइव देखा जा सकता है।

Realme C65 5G की स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.67″ 120हर्ट्ज़ एलसीडी डिस्प्ले
  • मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर
  • 50एमपी डुअल रियर कैमरा
  • 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा
  • 6जीबी डायनामिक रैम
  • 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज
  • 15वॉट 5,000एमएएच बैटरी

स्क्रीन : रियलमी सी65 5जी फोन को 6.67 इंच डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन होगी जो एलसीडी पैनल पर बनी होगी तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। इसमें 950निट्स ब्राइटनेस भी देखने को मिल सकती है।

प्रोसेसर : लीक की मानें Realme C65 5G फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च होगा। यह 6नैनोमीटर फे​ब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है।

मैमोरी : रियलमी सी65 5जी फोन को लेकर बताया गया है कि यह तीन मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च होगा। इनमें 4GB+64GB, 4GB+128GB और 6GB+128GB शामिल रहेगी। वहीं फोन में 6जीबी वचुर्अल रैम भी देखने को मिल सकती है।

कैमरा : Realme C65 5G फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। लीक में बताया गया है कि इसमें 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर तथा 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस दिया जाएगा। वहीं मोबाइल के फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर देखने को मिलेगा।

बैटरी : पावर बैकअप के​ लिए रियलमी सी65 5जी फोन को 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। लीक के मुताबिक फोन में 15वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी देखने को मिलेगी।

अन्य फीचर्स : रियलमी सी65 5जी फोन को आईपी54 रेटिंग के साथ बाजार में लाया जाएगा। इसमें रेनवॉटर स्मार्ट टच, और साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स भी मिलने की बात लीक में सामने आई है।

Best Competitors

See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here