Realme GT 6 अपने नाम के साथ सर्टिफिकेशन पर हुआ लिस्ट, ये डिटेल आई सामने

Join Us icon
Realme GT 6 sdppi certification with moniker
Highlights

  • Realme GT 6 SDPPI प्लेटफार्म पर देखा गया है।
  • यह RMX3851 मॉडल नंबर के साथ सामने आया है। 
  • इसे सबसे पहले होम मार्केट चीन में लॉन्च मिल सकता है।

रियलमी आने वाले कुछ हफ्तों में अपनी जीटी सीरीज का विस्तार कर सकता है इसके तहत Realme GT 6 लॉन्च होने की उम्मीद है। यह फिलहाल SDPPI सर्टिफिकेशन प्लेटफार्म पर अपने नाम के साथ देखा गया है। बता दें कि एक और फोन Realme GT Neo 6 SE अप्रैल के महीने में पेश वाला है। जिसे ब्रांड ने टीज करना भी शुरू कर दिया है। वहीं, अब लिस्टिंग में आने से जीटी 6 के आने की संभावना भी बढ़ गई है। आइए, आगे इसकी डिटेल जानते हैं।

Realme GT 6 SDPPI लिस्टिंग

  • Realme GT 6 को इंडोनेशिया की SDPPI सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर जगह मिल गई है। यहां इसके नाम को भी देखा जा सकता है। आप नीचे दी गई इमेज के लाल घेरे में इसकी डिटेल देख सकते हैं।
  • यह फोन लिस्टिंग में RMX3851 मॉडल नंबर के साथ सामने आया है। जिसे पहले भी कुछ सर्टिफिकेशन पर देखा जा चुका है।
  • हालांकि पहले फोन को Realme GT Neo 6 माना जा रहा है था पर SDPPI साइट से इसके नाम की पुष्टि हो गई है।
  • उम्मीद है कि इसे सबसे पहले चीन में लॉन्च मिल सकता है जिसके बाद अन्य बाजारों में एंट्री दी जा सकती है। वहीं, देखना होगा की आगे ब्रांड की और से कब कोई ऐलान किया जाता है।

Realme GT 6 SDPPI Listing

Realme GT 5 के स्पेसिफिकेशंस के स्पेसिफिकेशंस

पूर्व मॉडल Realme GT 5 पिछले साल लॉन्च किया गया था। जिसकी डिटेल आगे दी गई है।

  • डिस्प्ले: Realme GT 5 मोबाइल फोन में 6.74 इंच का 1.5K प्रो XDR हाई डायनेमिक डिस्प्ले है। इस पर 44Hz रिफ्रेश रेट, 2160 PWM डिमिंग सपोर्ट और बढ़िया स्क्रीन अनुभव के लिए इंडिपेंडेंट X7 डिस्प्ले चिप दी गई है।
  • प्रोसेसर: इस रियलमी फ्लैगशिप डिवाइस में ब्रांड ने क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया था। इसके साथ ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 740 जीपीयू मिलता है।
  • स्टोरेज: मेमोरी को सेव करने के लिए यह मोबाइल बेहद पावरफुल है इसमें 24GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज है।
  • कैमरा: Realme GT 5 में एलईडी लाइट के साथ ट्रिपल कैमरा मिलता है। इस कैमरा में OIS तकनीक से लैस 50MP का Sony IMX890 प्राइमरी, 8MP अल्ट्रा वाइड और 2MP मैक्रो लेंस मौजूद है। वहीं, सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है।
  • बैटरी: यह फोन खास तौर पर दो बैटरी मॉडल में पेश हुआ था। इसकी 4,600mAh बैटरी के साथ 240W और 5,240mAh बैटरी में 150W फास्ट चार्जिंग दी गई है।



Best Competitors

See All Competitors

realme GT 5 Price, Launch Date
Expected Price: Rs. 34,490
Release Date: 08-May-2024 (Expected)
Variant: 12 GB RAM / 256 GB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here