Realme GT Neo 6 स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिप और सबसे तेज फास्ट चार्जिंग से हो सकता है लैस

Join Us icon
Realme GT Neo 6 Snapdragon 8S Gen 3 chip and fastest charging detail leaked
Highlights

  • Realme GT Neo 6 जल्द बाजार में आने की उम्मीद है।
  • इसमें Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट मिल सकता है।
  • यह 100W से ज्यादा फास्ट चार्जिंग प्रदान कर सकता है।

रियलमी ने इसी महीने अप्रैल में अपना जीटी सीरीज स्मार्टफोन Realme GT Neo 6 SE होम मार्केट चीन में लॉन्च किया है। वहीं, अब श्रृंखला का Realme GT Neo 6 जल्द बाजार में आने की उम्मीद है। बता दें कि डिवाइस को लेकर लगातार लीक रिपोर्ट सामने आ रही है। ताजा जानकारी में बताया गया है कि यह फोन स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 प्रोसेसर के साथ सबसे तेज चार्जिंग प्रदान कर सकता है। आइए, आगे डिटेल जानते हैं।

Realme GT Neo 6 स्पेसिफिकेशंस (लीक)

  • टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, Realme GT Neo 6 स्मार्टफोन Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट के साथ चीन में आ सकता है।
  • बड़ी बात यह है कि इस चिपसेट के साथ नया फ्लैगशिप फोन 100W से ज्यादा फास्ट चार्जिंग प्रदान करेगा।
  • पहले की रिपोर्ट्स में सामने आया था कि Realme GT Neo 6 में 120W फास्ट चार्जिंग मिल सकती है।
  • Realme GT Neo 6 की तुलना में Xiaomi Civi 4 Pro में 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,700mAh की बैटरी है।
  • कुछ समय पहले लॉन्च किए गए Redmi Turbo 3 में 90W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
  • iQOO Z9 Turbo की बात करें तो यह 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी से लैस है।
  • ऊपर बताए गए तीनों फोन में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट मिलता है और चार्जिंग स्पीड Realme GT Neo 6 के लीक से कम है। इसलिए इसे सबसे तेज फास्ट चार्जिंग वाला फोन माना जा रहा है।
  • अगर बात करें Realme GT Neo 6 के बैटरी साइज की तो यह 5,500mAh बैटरी से लैस हो सकता है।

Realme GT Neo 6 Snapdragon 8S Gen 3 chip and fastest charging detail leaked

Realme GT Neo 6 SE के स्पेसिफिकेशंस

Realme GT Neo 6 SE चीन के मार्केट में 11 अप्रैल को पेश किया गया है। जिसकी डिटेल आ दी गई है।

  • डिस्प्ले: Realme GT Neo 6 SE में 6.78 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले है इस पर 1.5K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है।
  • प्रोसेसर: फोन में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बेस्ड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।
  • स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में यह फोन 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक UFS 4.0 स्टोरेज प्रदान करता है।
  • कैमरा: Realme GT Neo 6 SE में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। जबकि बैक पैनल पर OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा मौजूद है।
  • बैटरी: Realme GT Neo 6 SE में पावर बैकअप के लिए 5,500एमएएच बैटरी है इसे चार्ज करने के लिए 100वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलती है।



Best Competitors

See All Competitors

realme GT Neo 6 SE Price, Launch Date
Expected Price: Rs. 19,500
Release Date: 16-Oct-2024 (Expected)
Variant: 8 GB RAM / 256 TB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here