Realme Narzo 70x 5G की सभी स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले ही आई सामने, 24 अप्रैल को होगी इंडिया में एंट्री

Join Us icon
Narzo 70 Pro

रियलमी की ओर से अनाउंस किया जा चुका है कि वह भारत में अपनी ‘नारज़ो‘ सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन realme NARZO 70x 5G लेकर आ रही है। यह एक लो बजट मोबाइल होगा जो 24 अप्रैल को इंडिया में लॉन्च होगा। कंपनी की ओर से फोन की फोटो पहले ही शेयर की जा चुकी थी, वहीं अब एक लीक में नारज़ो 70एक्स 5जी फोन की स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आ गई है। आगे पढ़कर आप लॉन्च से पहले ही जान सकते हैं कि Narzo 70x 5G फोन कैसा होगा।

Realme Narzo 70x 5G Specifications (लीक)

  • 6.72″ FHD+ 120Hz LCD Display
  • MediaTek Dimensity 6100+
  • 6GB RAM + 128GB Storage
  • 50MP Dual Rear Camera
  • 8MP Selfie Camera
  • 5,000mAh Battery
  • 45W Fast Charging

डिस्प्ले

रियलमी नारज़ो 70एक्स 5जी फोन को 6.72 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। लीक के अनुसार यह पंच-होल स्टाइल स्क्रीन होगी जो आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी होगी तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। फोन में 950nits Brightness देखने को मिल सकती है।

परफॉर्मेंस

Realme Narzo 70x 5G फोन को एंड्रॉयड 14 ओएस पर लॉन्च किया जाएगा। लीक के अनुसार इस मोबाइल में मीडियाटेक का 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट दिया जाएगा। इस आक्टा-कोर प्रोसेसर में 2.2GHz स्पीड वाले 2 Arm Cortex-A76 कोर तथा 2.0GHz स्पीड वाले 6 Arm Cortex-A55 कोर शामिल हैं। वहीं ग्राफिक्स के लिए नारज़ो 70एक्स 5जी में Mali-G57 MC2 GPU देखने को मिल सकता है।

मैमोरी

रियलमी नारज़ो 70एक्स दो मैमोरी वेरिएंट्स में इंडिया में लॉन्च हो सकता है। इसके बेस वेरिएंट में जहां 4जीबी रैम दिए जाने की उम्मीद है। वहीं बड़ा वेरिएंट 6जीबी रैम के साथ मार्केट में एंट्री ले सकता है। लीक की मानें तो यह मोबाइल LPDDR4x RAM + UFS 2.2 storage तकनीक पर काम करेगा।

कैमरा

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Narzo 70x 5G फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। इसमें 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया जाएगा जो OIS तकनीक से लैस हो सकता है। वहीं इसके साथ बैक पैनल पर 2 मेगापिक्सल सेेकेंडरी सेंसर देखने को मिल सकता है। लीक की मानें तो सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए यह मोबाइल 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करेगा।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए रियलमी नारज़ो 70एक्स 5जी फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है। कंपनी की ओर यह खुलासा किया जा सकता है कि इस मोबाइल में 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जाएगी। वहीं लीक में सामने आया है कि नए नारज़ो फोन में USB Type-C 2.0 पोर्ट दिया जाएगा।

Realme Narzo 70x 5G Features (लीक)

  • IP54 rating
  • 3.5mm audio jack
  • Dual stereo speakers
  • 188 gram weight
  • 7.69mm thickness
  • Wi-Fi 5
  • Bluetooth 5.2
  • Side fingerprint scanner

realme NARZO 70x 5G प्राइस

रियलमी नारज़ो 70एक्स 5जी फोन 24 अप्रैल को इंडिया में लॉन्च होगा। इस दिन दोपहर 12 बजे वचुर्अल ईवेंट के जरिये फोन प्राइस व सेल डिटेल्स पर से पर्दा उठाया जाएगा। ब्रांड के मुताबिक यह अंडर 12 हजार फोन होगा। अनुमान है कि यह फोन ऑफर्स व डील्स के साथ 11,999 रुपये की इफेक्टिव कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है। realme NARZO 70x 5G की टक्कर हाल ही में लॉन्च हुए Samsung Galaxy M15 5G से होने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here