Exclusive : realme Narzo N65 5G की रैम, स्टोरेज और कलर डिटेल लीक, 28 मई को होगा लॉन्च

Join Us icon

रियलमी ने आज ही अनाउंस किया है कि कंपनी इंडिया में 28 मई को अपना नया स्मार्टफोन realme Narzo N65 5G लॉन्च करेगी। ब्रांड की ओर से जानकारी दी गई है कि यह फोन Mediatek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस होगा। वहीं दूसरी ओर 91मोबाइल्स को इस फोन के बारे में एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है। हमें इस फोन के रैम, स्टोरेज और कलर के बारे में पता चला है।

realme Narzo N65 5G रैम और मैमोरी वेरिएंट्स

  • 4GB RAM + 64GB Storage
  • 4GB RAM + 128GB Storage
  • 6GB RAM + 128GB Storage

91मोबाइल्स को रिटेल सोर्स के माध्यम से जानकारी मिली है कि अपकमिंग रियलमी नारजो एन65 5जी फोन तीन मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च होगा। फोन के दो मैमोरी वेरिएंट 4जीबी रैम सपोर्ट करेंगे जो 64जीबी स्टोरेज तथा 128जीबी स्टोरेज पर बिकेगें। वहीं सबसे बड़ा Narzo N65 5G फोन मॉडल 6जीबी रैम पर लॉन्च होगा जिसमें 128जीबी मैमोरी मिलेगी।

realme Narzo N65 5G के कलर

सोर्स से मिली जानकारी के मुताबिक यह रियलमी नारज़ो एन65 5जी स्मार्टफोन दो रंगों में लॉन्च किया जाएगा। यह मोबाइल फोन बाजार में डीप ग्रीन (Deep Green) और ऐम्बर ग्रीन (Amber Gold) कलर में उपलब्ध होगा।

realme NARZO N65 5G प्राइस इन इंडिया (अनुमानित)

रियलमी नारज़ो एन65 एक लो बजट 5जी फोन होगा जिसे 15 हजार रुपये से कम कीमत लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये हो सकती है जिसमें 4GB RAM + 64GB Storage मिलने की उम्मीद है। वहीं फोन के 4जीबी+128जीबी वेरिएंट का प्राइस 10,999 रुपये तथा सबसे बड़े NARZO N65 5G 6GB RAM + 128GB Storage का रेट 12,999 रुपये हो सकता है। बहरहाल फोन की पुख्ता कीमत के लिए 28 मई को फोन लॉन्च का इंतजार करना होगा।

मिलेगी Dimensity 6300 5G प्रोसेसर की पावर

कंपनी की ओर से बता दिया गया है कि realme NARZO N65 5G फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा। यह 6नैनोमीटर फे​ब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 2.4गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करेगा। इस 64-bit CPU में 2.4GHz वाले 2 Arm Cortex-A76 कोर तथा 2.0GHz वाले 6 Arm Cortex-A55 कोर शामिल हैं।

मिलेंगे ये फीचर्स

रियलमी की ओर से बता दिया गया है कि नारज़ो एन65 5जी फोन IP54 सर्टिफाइड होगा जो इसे पानी पर धूल से सुरक्षित रखेगा। वहीं इस मोबाइल को Rainwater Smart Touch टेक्नोलॉजी से लैस किया जाएगा जो स्क्रीन टच को इफेक्टिव बनाते हुए गीले हाथों से भी फोन को बिना रूकावट चलाने की सुविधा देगा। लगे हाथ बता दें कि NARZO N65 5G 50MP Camera के साथ लॉन्च होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here