realme P1 5G इंडिया में हुआ लॉन्च, जानें इस सस्ते मोबाइल के प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स सहित सभी डिटेल्स

Join Us icon

रियलमी ने आज से इंडिया में एक नई स्मार्टफोन सीरीज ‘realme P series‘ की शुरुआत की है। इसके तहत दो मोबाइल फोन realme P1 5G और realme P1 Pro 5G भारत में लॉन्च हुए हैं। दोनों ही फोन कम कीमत में कमाल के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स प्रदान करते हैं। सीरीज के बेस मॉडल रियलमी पी1 5जी फोन की कीमत, ऑफर्स और सेल सहित अन्य डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

realme P1 5G Specifications

  • 6.7″ 120Hz Curved AMOLED Screen
  • MediaTek Dimensity 7050
  • 8GB RAM + 256GB Storage
  • 8GB Dynamic RAM
  • 16MP Selfie Camera
  • 50MP Dual Rear Camera
  • 45W 5,000mAh Battery

स्क्रीन : रियलमी पी1 5जी फोन में फ्लैट स्क्रीन दी गई है। यह मोबाइल 2412 X 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है जो एमोलेड पैनल पर बनी है। इसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट व 600निट्स ब्राइटनेस सहित इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।

प्रोसेसर : रियलमी पी1 मीडियाटेक डाइमे​नसिटी 7050 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है। यह 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 2.6गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली-जी68 जीपीयू मौजूद है।

मैमोरी : realme P1 5G फोन RAM UFS3.1 + LPDDR4X Storage तकनीक पर काम करता है। यह मोबाइल 8जीबी वचुर्अल रैम सपोर्ट करता है जो फोन की फिजिकल रैम के साथ के मिलकर इसे 16जीबी तक बढ़ा देती है। इस फोन में 256जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

ओएस : रियलमी पी1 5जी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो रियलमी यूआई 5.0 के साथ मिलकर काम करता है। कंपनी अपने इस फोन को 4 जेनरेशन Android Software update तथा 3 साल की security update के साथ लेकर आई है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए रियलमी पी1 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल सोनी एलवाईटी600 सेंसर दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल ब्लैक एंड व्हाईट सेंसर के साथ काम करता है। वहीं सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए इस फोन में एफ/2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी : realme P1 5G फोन 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है। इस मोबाइल में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो कंपनी के दावेनुसार 28 मिनट में ही 0 से 50% चार्ज तथा 65 मिनट में 100 प्रतिशत फुल चार्ज हो सकती है। इस फोन में OTG reverse charging भी मिलती है।

realme P1 5G features

  • Phoenix Design
  • 7.97mm Thin Body
  • Mini Capsule 2.0
  • Rainwater Smart Touch
  • 3D VC Cooling System
  • 1TB Memory Card
  • 9 5G Bands
  • IP54 rating
  • 5GHz Wi-Fi
  • Bluetooth 5.2
  • Dual Stereo Speakers

realme P1 5G Price

रियलमी पी1 5जी फोन दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके बेस मॉडल में 6जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गई है जिसका रेट 15,999 रुपये है। इसी तरह बड़ा वेरिएंट 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है और इसका प्राइस 18,999 रुपये है। कंपनी realme P1 5G 6जीबी पर 1 हजार तथा 8जीबी मॉडल पर 2 हजार का डिस्काउंट दे रही है जिसके बाद इन्हें 14,999 रुपये व 16,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। ​इस रियलमी मोबाइल की सेल शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर होगी।

realme P1 Price
Rs. 15,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

vivo T3x Rs. 13,499
77%
Moto G64 Rs. 14,999
0%
realme 12 Plus Rs. 20,864
84%
See All Competitors

realme P1 Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here