Vivo T3 5G vs Vivo T3x 5G, किसे खरीदना है फायदे का सौदा? पढ़ें कंपैरिजन

Join Us icon

वीवो कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी ‘टी’ सीरीज का विस्तार करते हुए नया मोबाइल फोन Vivo T3x 5G लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन 13,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर उतारा गया है जो इस बजट में शानदार स्पेसिफिकेशन्स प्रदान करता है। कई मोबाइल यूजर्स के मन में सवाल उठ रहा है कि थोड़े पैसे एक्स्ट्रा लगाकर मार्केट में मौजूद Vivo T3 5G फोन लेना चाहिए या सस्ता टी3एक्स ही बेहतर विकल्प है। आगे हमने इन दोनों फोंस की स्पेसिफिकेशन्स का ​कंपैरिजन किया है जिसे पढ़कर आप दोनों के बीच का अंतर जान पाएंगे।

कीमत का कंपैरिजन

Vivo T3x 5G प्राइस

  • 4GB RAM + 128GB Storage = ₹13,499
  • 6GB RAM + 128GB Storage = ₹14,999
  • 8GB RAM + 128GB Storage = ₹16,499

वीवो टी3एक्स 5जी फोन तीन रैम वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। ये मॉडल क्रमश: 4जीबी, 6जीबी व 8जीबी रैम सपोर्ट करते हैं। इनका रेट 13,499 रुपये, 14,999 रुपये तथा 16,499 रुपये है। वीवो फोन के इन तीनों ही वेरिएंट्स में 128जीबी स्टोरेज मिलती है। यह फोन Crimson Bliss और Celestial Green कलर में परचेज किया जा सकता है।

Vivo T3 5G प्राइस

  • 8GB RAM + 128GB Storage = ₹19,999
  • 8GB RAM + 256GB Storage = ₹21,999

वीवो टी3 5जी फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। यह मोबाइल 8जीबी रैम सपोर्ट करता है जिसके साथ 128जीबी स्टोरेज तथा 256जीबी स्टोरेज मिलती है। नए वीवो फोन के बेस वेरिंएट का प्राइस 19,999 रुपये है तथा बड़े वेरिएंट का रेट 21,999 रुपये है। Vivo T3 5G फोन को Cosmic Blue और Crystal Flake कलर में खरीदा जा सकता है।

डिजाइन का कंपैरिजन

Vivo T3x 5G ईमेज

Vivo T3 5G ईमेज

परफॉर्मेंस का कंपैरिजन

Vivo T3x 5G Vivo T3 5G
BGMI खेलने से पहले फोन का टेंपरेचर 29.3 डिग्री 29.3 डिग्री
30 मिनट BGMI खेलने के बाद टेंपरेचर 33.3 डिग्री 37.6 डिग्री
गेमिंग के दौरान बैटरी प्रतिशत में कमी 6% 6%
Antutu Score 549494 715922
30 मिनट YouTube चलाने पर बैटरी प्रतिशत में कमी 3% 4%

स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन

स्पेसिफिकेशन्स Vivo T3 5G Vivo T3x 5G
डिस्प्ले 6.67″ 120हर्ट्ज़ एमोलेड स्क्रीन 6.72″ 120हर्ट्ज़ एलसीडी स्क्रीन
प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 6 जेन 1
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 + फनटच ओएस 14 एंड्रॉयड 14 + फनटच ओएस 14
रैम + स्टोरेज 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज
वचुर्अल रैम 8जीबी एक्सटेंडेड रैम 8जीबी एक्सटेंडेड रैम
बैक कैमरा 50एमपी मेन + 2एमपी बोका 50एमपी मेन + 2एमपी डेप्थ
फ्रंट कैमरा 16एमपी सेल्फी कैमरा 8एमपी सेल्फी कैमरा
बैटरी 5,000एमएएच बैटरी 6,000एमएएच बैटरी
फास्ट चार्जिंग 44वॉट फ्लैशचार्ज 44वॉट फ्लैशचार्ज
5जी बैंड 8 5जी बैंड 8 5जी बैंड
वॉटर प्रूफिंग आईपी64 आईपी64

स्क्रीन

वीवो टी3एक्स 5जी फोन 2408 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.72 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। पंच-होल स्टाइल वाली यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करता है। इस स्क्रीन को Genuine Eye Protection प्राप्त है जो लंबे इस्तेमाल के दौरान आंखों को सुरक्षित रखने का दावा करती है। फोन डिस्प्ले पर 1000निट्स हाई ब्राइटनेस भी मिलती है।

वीवो टी3 5जी फोन 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। पंच-होल स्टाइल वाली यह स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 1200हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट तथा 1200निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। कंपनी ने अपने फोन को DT-Star2 Glass से प्रोटेक्ट किया है।

प्रोसेसिंग

Vivo T3x 5G फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 आक्टाकोर प्रोसेसर पर पेश किया गया है। यह 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जिसमें 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले 4 कोर तथा 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करने वाले 4 कोर दिए गए हैं। वहीं ग्राफिक्स के ​लिए वीवो फोन में Adreno 710 GPU दिया गया है।

Vivo T3 5G फोन MediaTek Dimensity 7200 ऑक्टा कोर प्रोसेसर पर पेश किया गया। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना चिपसेट है जो 2.8गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली 610 जीपीयू मौजूद है।

मैमोरी

Vivo T3x 5G फोन तीन रैम वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है जिनमें 4जीबी रैम, 6जीबी रैम तथा 8जीबी रैम शामिल है। इस मोबाइल में 8जीबी एक्सटेंडेड रैम मिलती है जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर फोन को 16जीबी रैम तक की पावर प्रदान करने की क्षमता रखती है। फोन में 128जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है जो मैमोरी कार्ड के जरिये 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Vivo T3 5G फोन भी 8जीबी रैम मैमारी के साथ मार्केट में आया है जो 128जीबी व 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में 8जीबी वचुर्अल रैम दी गई है जो 8जीबी फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 16जीबी रैम की पावर देती है। यह मोबाइल 1टीबी माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है।

बैक कैमरा

फोटोग्राफी के लिए वीवो टी3एक्स डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ मिलकर काम करता है।

वीवो टी3 5जी फोन भी डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.79 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा दिया गया है। यह सोनी आईएमएक्स882 सेंसर है जो ओआईएस व ईआईएस फीचर से लैस है। वहीं साथ ही मोबाइल में एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल बोका लेंस भी मिलता है।

फ्रंट कैमरा

सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए Vivo T3x 5G फोन में एफ/2.05 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं Vivo T3 5G सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। यह 1/31″ सेंसर है जो एफ/2.0 अपर्चर पर काम करता है।

बैटरी

Vivo T3x 5G फोन को तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। कंपनी का दावा है कि इस फोन पर लगातार 9.32 घंटे तक PUBG Game खेल सकते हैं। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मौजूद है। इस फोन को Smart Charging Engine 2.0 तकनीक से लैस किया गया है जो बैटरी हेल्थ बनाए रखता है तथा इसे ​गर्म होने से रोकता है।

पावर बैकअप के लिए Vivo T3 5G फोन में 5000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here