Exclusive: ₹10,000 के बजट में Realme ला रहा 6GB RAM और 256GB मैमोरी वाला स्मार्टफोन

Join Us icon

भारत की प्रमुख मोबाइल निर्माता कंपनी Realme ने हाल में भारत में अपना नया फोन Realme 12X को पेश किया है। वहीं अब कंपनी एक और बजट फोन की तैयारी कर रही है। 91मोबाइल्स को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार, कंपनी 10,000 रुपये के प्राइस में एक नया फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसमें 6GB की रैम के साथ यूजर्स को 256GB की स्टोरेज मिलेगी। हालांकि अभी इस फोन के मॉडल नंबर या सीरीज के बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन इतना जरूर बताया गया है कि Realme का यह फोन पोको, आईटेल, टेक्नो और इनफिनिक्स जैसे ब्रांड के बजट फोन को टक्कर देने के लिए आएगा।

रियलमी के इस बजट फोन के बारे में यह भी बताया गया है कि कंपनी इसे यूथ को ध्यान में रख कर बना रही है, जो ज्यादा डाटा का उपयोग करते हैं। हालांकि फोन के लॉन्च डेट के बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं मिली, लेकिन इतना जरूर बताया गया है कि यह फोन अप्रैल के तीसरे सप्ताह तक लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही एक बात स्पष्ट कर दी गई है कि यह एक 4G स्मार्टफोन होगा।

हाल में कंपनी के एक नए फोन मॉडल Realme C65 को लेकर कई जानकारियां आई हैं। ऐसे में आशा कर सकते हैं कि यह फोन ​रियलमी सी65 4G हो सकता है।

Realme का बजट स्मार्टफोन पोर्टफोलियो

रियलमी का बजट फोन पोर्टफोलियो देखें, तो कंपनी के पास 10,000 रुपये के प्राइस ब्रैकेट में काफी फोन हैं, जहां realme C53 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वाला मॉडल है। वहीं realme C55 में एक मॉडल है, जो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज में आता है। इसकी कीमत लगभग 13 हजार रुपये है। ऐसे में कंपनी 10,000 रुपये के बजट में 6GB रैम और 256GB मैमोरी वाला एंड्रॉयड फोन लॉन्च कर यूजर्स नई च्वाइस देने की कोशिश करेगी।

realme C65 के लीक स्पेसिफिकेशन

हाल में आई खबर के अनुसार वियतनाम में 4 अप्रैल को realme C65 को लॉन्च किया जाएगा। यह 4G फोन होगा जो लो बजट में लाया जाएगा। अबत तक जो लीक आए हैं उसके मुताबिक इस फोन में 8GB RAM, MediaTek Helio G88 चिपसेट, 50MP Camera और 5,000mAh Battery जैसी स्पेसिफिकेशन्स मिलेगी। वहीं भारत में कंपनी इसका एक वेरियंट 6जीबी रैम और 256जीबी की मैमोरी के साथ पेश कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here