चीन में लॉन्च हुए Realme V50 और V50s स्मार्टफोन, जानें प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

Join Us icon

रियलमी ने साल खत्म होते-होते अपनी घरेलू मार्केट में दो बजट कैटेगरी वाले 5G स्मार्टफोन को पेश कर दिया है। दरअसल, Realme ने चुपचाप Realme V50 सीरीज को पेश किया है। V-सीरीज के अंदर आए Realme V50 और Realme V50s लाए गए हैं। गौर करने वाली बात है कि ये फोन Realme 11x से मिलते जुलते हैं लेकिन इनमें अलग कैमरा है और स्लो स्पीड चार्जिंग सपोर्ट है। आइए आगे आपको दोनों फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी देते हैं।

रियलमी V50 और V50s की कीमत (चीन में)

रियलमी V50 प्राइस

  • 6जीबी + 128जीबी – ¥1,199 (लगभग 13,758 रुपये)
  • 8जीबी + 256जीबी – ¥1,399 (लगभग 16,259 रुपये)

रियलमी V50s प्राइस

  • 6जीबी + 128जीबी – ¥1,499 (लगभग 17,500 रुपये)
  • 8जीबी + 256जीबी – ¥1,799 (लगभग 20,850 रुपये)

कंपनी ने इन्हें पर्पल डॉन या मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया है।

रियलमी V50 और V50s की स्पेसिफिकेशंस (चीन में)

  • डिजाइन: Realme V50 सीरीज़ में एक फ्लैट-फ्रेम डिजाइन और एक गोलाकार कैमरा मॉड्यूल है। इनकी मोटाई 7.89 मिमी और वजन 190 ग्राम है।
  • डिसप्ले: हैंडसेट 6.72-इंच केंद्रित पंच-होल डिसप्ले के साथ आता है। वहीं, इसमें एलसीडी पैनल 2400 x 1080 पिक्सल (FHD+), 120Hz रिफ्रेश रेट और 680 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल का रिजोल्यूशन है।
  • प्रोसेसर और ओएस: इसके अलावा फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 6100 प्लस चिपसेट द्वारा संचालित हैं। वहीं, यह Android 13-आधारित Realme UI 4.0 को बूट करता है।
  • कैमरा: दोनों फोन में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप है। प्राथमिक 13MP सेंसर को एक अनिर्दिष्ट माध्यमिक सेंसर के साथ जोड़ा गया है, जो संभवतः एक डेप्थ सेंसर है। जबकि, फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8MP का स्नैपर है।
  • बैटरी: फोन्स में 5,000mAh की बैटरी के साथ आते हैं। उनकी चार्जिंग स्पीड का उल्लेख नहीं किया गया है। इसलिए, वे संभवतः मानक 10W या 18W चार्जिंग का सपोर्ट करते हैं। वहीं, डिवाइस साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 मिमी हेडफोन जैक और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट से लैस है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here