Redmi 13 सर्टिफिकेशन्स साइट्स पर हुआ स्पॉट, जल्द कर सकता है एंट्री

Join Us icon
Redmi Note 13 Turbo specifications leaked
Redmi Note 13 Turbo Leak Image 2

काफी समय से खबर है कि Xiaomi वैश्विक बाजारों में Redmi 13 स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। आज इस अपकमिंग Redmi-ब्रांडेड स्मार्टफोन को FCC सर्टिफिकेशन में देखा गया है, जिससे इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन का पता चलता है। टेक साइट MySmartPrice पर IMEI डेटाबेस में भी इसी मॉडल नंबर के साथ स्मार्टफोन को देखा गया है। लिस्टिंग्स के अनुसार डिवाइस Android 14 के साथ HyperOS 1.0 पर कार्य करेगा। आइए रेडमी 13 के बारे में सामने आई पूरी जानकारी आपको देते हैं।

Redmi 13 FCC डेटाबेस

FCC ने आगामी Redmi-ब्रांडेड स्मार्टफोन को 24049RN28L मॉडल नंबर के साथ प्रमाणित किया है। IMEI डेटाबेस पुष्टि करता है कि 24049RN28L मॉडल नंबर Redmi 13 मार्केटिंग नाम के साथ शुरू होगा। एफसीसी डेटाबेस से पता चलता है कि स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित हाइपर ओएस 1.0 पर चलेगा।

लिस्टिंग के अनुसार रेडमी 13 स्मार्टफोन ब्लूटूथ 5.3 प्रोटोकोल सपोर्ट के साथ आएगा। वहीं, डिवाइस में 4,930mAh रेटेड बैटकी कैपेसिटी होगी जो कि 5,000एमएएच हो सकती है। इसके अलावा अपकमिंग रेडमी स्मार्टफोन में 33 वॉट वायर फास्ट चार्जिंग टेक हो सकती है। इसके अलावा सर्टिफिकेशन्स में और कोई डिटेल सामने नहीं आई है।

माना जा रहा है कि Redmi 13 स्मार्टफोन साल 2023 जून में लॉन्च हो चुके Redmi 12 का अपग्रेडेड वर्जन होगा। आइए आगे आपको रेडमी 12 फोन की स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी देते हैं।

Redmi 12 5G स्पेसिफिकेशन्स

स्क्रीन : फोन में 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.79 इंच फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। यह स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पर बनी है जिसपर 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट प्राप्त होती है। यह कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है तथा 550निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

परफॉर्मेंस : Redmi 12 5G फोन एंड्रॉयड 13 के साथ मार्केट में आया है जिसके मीयूआई 14 दिया गया है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में रेडमी नोट 12 5जी में मौजूद चिपसेट का नेक्स्ट वर्ज़न स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 दिया गया है जो 4 नैनोमीटर फे​ब्रिकेशन्स पर बना है। इसमें भी LPDDR4X RAM और UFS 2.2 storage दी गई है। वहीं साथ ही इसमें 8जीबी वर्चुअल रैम भी मिल जाती है।

कैमरा : रेडमी 12 5जी फोन को कंपनी ने डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ मार्केट में उतारा है। इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश लगी है जिसके साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस 5जी रेडमी फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। कंपनी के अनुसार फुल चार्ज के बाद यह 28 दिनों का स्टैंडबाय टाईम दे सकती है या फिर इसपर 30 घंटे का वीडियो प्लेबैक पाया जा सकता है। वहीं फोन तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक मौजूद है।

अन्य फीचर्स : यह मोबाइल 7 5G Bands सपोर्ट करता है। इसमें IP53 रेटिंग, 3.5mm जैक और IR Blaster​ दिया गया है। वहीं सिक्योरिटी के लिए यह स्मार्टफोन साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here