[Exclusive] 5000mAh बैटरी और 8MP कैमरे के साथ लॉन्च होगा Redmi A1, देखें इमेज और फुल स्पेसिफिकेशन

Join Us icon
redmi-a1-to-launch-with-5000-mah-battery-and-8mp-camera-here-full-specification-price-and-image-of-the-phone

कल ही Xiaomi ने अपने बजट फोन Redmi A1 का मीडिया इनवाइट शेयर किया है। यह फोन 6 सितंबर को भारत में लॉन्च हो रहा है और इस दिन अधिकारिक रूप से फोन के स्पेसिफिकेशन और प्राइस से पर्दा उठाया जाएगा लेकिन उससे पहले ही 91मोबाइल्स के पास इस फोन का रेंडर इमेज से लेकर सभी स्पेसिफिकेशन और प्राइस उपलब्ध हो गए हैं। हमें यह जानकारी इंडस्ट्री सोर्स से मिली है जिन्होंने पहले भी हमें सटीक जानकारी मुहैया कराए हैं। सबसे खास बात जो कही जा सकती है कि Xiaomi Redmi A1 को कंपनी बेहद ही कम बजट में लॉन्च करने वाली है। यह फोन MediaTek Helio G22 प्रोसेसर पर उपलब्ध होगा जबकि कंपनी इसे 8MP के डुअल रियर कैमरे के साथ पेश कर सकती है।

Xiaomi Redmi A1 का प्राइस और कलर

redmi-a1-to-launch-with-5000-mah-battery-and-8mp-camera-here-full-specification-price-and-image-of-the-phone
Xiaomi Redmi A1 को कंपनी तीन रंगों में पेश करने वाली है। यह फोन डार्क ग्रे, सॉफ्ट ब्लू और मिंट ग्रीन सहित तीन रंगों में उपलब्ध होगा जैसा कि आप इमेज में देख सकते हैं। वहीं प्राइस की बात करें तो यूरोपियन मार्केट में यह फोन EUR 120 में उपलब्ध होगा कि जो कि भारतीय कीमत के अनुसार लगभग 9,000 रुपये के बराबर है। परंतु जहां तक उम्मीद है भारत में कंपनी इस फोन को 7,000 रुपये के बजट में लॉन्च कर सकती है। इसे भी पढ़ें : 1500 रुपये सस्ता मिल रहा 108MP कैमरा फ़ोन, साथ में सिर्फ 1 Rs में ईयरबड

Xiaomi Redmi A1 के स्पेसिफिकेशन

redmi-a1-to-launch-with-5000-mah-battery-and-8mp-camera-here-full-specification-price-and-image-of-the-phone
Xiaomi Redmi A1 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन को कंपनी फ्लैट ऐज डिजाइन में पेश करने वाली है। वहीं बैक में राउंडेड यूनिबॉडी देखने को मिलेगा। इस फोन के डायमेंशन पर गौर करें तो 164.9mm x 76.75mm x 9.09mm है जबकि वजन 192g का होगा। फोन में आपको 6.52 इंच की 1600 X 720 रेजल्यूशन वाली HD+ स्क्रीन देखने को मिलेगी जो 20ः9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ उपलब्ध होगा।

redmi-a1-to-launch-with-5000-mah-battery-and-8mp-camera-here-full-specification-price-and-image-of-the-phone

वहीं प्रोसेसिंग के लिए MediaTek Helio G22 प्रोसेसर होगा जबकि कंपनी इसे 2GB का LPDDR4X RAM और 32GB की eMMC 5.1 शुरुआती मैमोरी के साथ पेश करने वाली है।  हालांकि इंडिया में 3GB RAM का ऑप्शन भी आ सकता है लेकिन फिलहाल हमारे पास 2GB मॉडल की जानकारी है। वहीं फोन में 1TB तक के एक्सपेंडेबल मैमोरी का सपोर्ट दिया गया है। इसे भी पढ़ें : Jio ने सस्ते स्मार्टफोन के लिए चाइनीज ब्रांड Vivo को गले लगाया, इसी महीने लॉन्च करेंगे दो नए 4G मोबाइल फोन

redmi-a1-to-launch-with-5000-mah-battery-and-8mp-camera-here-full-specification-price-and-image-of-the-phone

यह फोन Android 12 पर आधारित होगा और पावर बैकअप के लिए कंपनी इसे 5,000mAh की बैटरी के साथ पेश करेगी। फोन में 10W का चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा और सेल्स पैक के साथ चार्जर उपलब्ध होगा। कनेक्टिविटी के लिए आपको डुअल सिम साथ Bluetooth 5.0, WiFi 2.5Ghz, 3.5mm ऑडियो जैक और FM रेडियो जैसे ऑप्शन मिल जाते हैं।

redmi-a1-to-launch-with-5000-mah-battery-and-8mp-camera-here-full-specification-price-and-image-of-the-phone

रही बात कैमरे की तो यह फोन सिंगल रियर कैमरे के साथ लॉन्च होगा। फोन में आपको F/2.0 अपर्चर वाला 8MP का मेन कैमरा देखने को मिलेगा। वहीं फ्रंट में F/2.2 अपर्चर के साथ 5MP का सेल्फी कैमरा होगा। कैमरा फीचर के तौर पर इसमें पोर्ट्रेट मोड के साथ शॉर्ट वीडियो और टाइम लैप्स जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here