Xiaomi ला रहा है सस्ता स्मार्टफोन Redmi A2, लॉन्च डेट, प्राइस और स्पेसिफिकेशन

Join Us icon
redmi a2 series smartphone india launch date price Specifications, Features expected
Redmi A2
Highlights

  • Redmi A2 के साथ A2+ की भी है संभावना।
  • 5,000एमएएच बैटरी।
  • ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और डुअल रियर कैमरा।

रेडमी अपने एंट्री-लेवल Redmi A2 सीरीज को इंडिया में उतारने के लिए पूरी तरह तैयारा है। कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर जानकारी दे दी है कि इस माह 19 मई को ए2 सीरीज को पेश किया जाएगा। वहीं, इंडिया से पहले इस सीरीज के अंदर Redmi A2 और Redmi A2+ बजट फोन्स को यूरोपियन मार्केट में पेश किया जा चुका है। इसलिए उम्मीद है कि इंडिया में भी इन्हीं दोनों फोन्स को लाया जाएगा। आइए आगे आपको इन दोनों फोन्स की संभावित भारतीय कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी देते हैं।

Redmi A2 सीरीज का प्राइस (संभावित)

Xiaomi की ओर से Redmi A2 सीरीज की कीमत का खुलुसा लॉन्च के दिन ही होगा। लेकिन, एंट्री लेवल स्मार्टफोन सीरीज होने के चलते हम यह उम्मीद कर सकते हैं कि इसकी कीमत 10 हजार रुपये से कम ही रहने वाली है। इसके अलावा स्मार्टफोन को Xiaomi की अधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।

Redmi A2 और Redmi A2+ की स्पेसिफिकेशन्स

  • डिसप्ले: Redmi A2 और Redmi A2+ स्मार्टफोन स्मार्टफोन में 720 x 1600 पिक्सल रिजोल्यूशन वाली 6.52 इंच के एलसीडी डिसप्ले हो सकीत है।
  • प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: इसके अलावा फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 2GB या 3GB LPDDR4X रैम और 32GB eMMC 5.1 स्टोरेज देखने को मिल सकती है।
  • ओएस: Redmi A2 सीरीज के फोन्स Android 13 पर कार्य करेंगे, जिसकी पुष्टी कंपनी ने कर दी है।
  • कैमरा: फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए इस सीरीज में 8 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा रियर साइड में प्लेस किया जाएगा। वहीं, सेल्फी के लिए फोन 5 मेगापिक्सल कैमरा हो सकता है।
  • बैटरी: कंपनी के अनुसार रेडमी ए2 सीरीज में 5,000 mAh बैटरी होगी। वहीं, इस बैटरी को 10W चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।

Redmi A2 के लिए कंपनी ने शुरु किया Giveaway कॉन्टेस्ट

Redmi India ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्विट कर लॉन्च डेट का खुलासा कर एक Giveaway कॉन्टेस्ट की घोषणा की है। इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए यूजर्स को कंपनी की साइट पर जाकर नोटिफाई मी पर क्लिक कर नीचे एक पजल का स्क्रीनशॉट लेकर ट्विटर पर #RedmiA2,
#DeshKaSmartphone, @RedmiIndia लगा कर शेयर करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here