Redmi K20 या Realme X, जानें दोनों स्मार्टफोंस में क्या है अंतर

Join Us icon
Redmi K20 vs Realme X difference specifications features price in india

Xiaomi ने आज भारतीय बाजार में अपने फ्लैगशिप सेग्मेंट को बढ़ाते हुए Redmi सीरीज़ का नया डिवाईस Redmi K20 Pro लॉन्च किया है। इस फोन के साथ ही Redmi K20 ने भी दस्तक दी है। Redmi K20 सीरीज़ के ये दोनों स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च हुए पहले रेडमी फोन हैं जिनमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। Redmi K20 Pro जहां क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट पर रन करता है वहीं Redmi K20 में क्वालकॉम का ही स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट दिया गया है। Redmi K20 को देश में 21,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।

स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस के मामले में Redmi K20 की सीधी टक्कर Realme द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए Realme X स्मार्टफोन से है। ऐसे में स्मार्टफोन यूजर्स के पास बड़ा सवाल है कि Realme X बेहतर है या फिर Redmi K20. आगे हमने दोनों स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स व फीचर्स की तुलनात्मक रिपोर्ट तैयार की है जिससे जाना जा सकता है कि किस स्पेसिफिकेशन्स में कौन-सा फोन आगे निकलता है।

डिजाईन

Redmi K20 और Realme X दोनों फोन की फ्रंट लुक लगभग एक जैसी है। दोनों डिवाईस बेजल लेस फुलव्यू डिसप्ले पर बने है जिनमें कोई भी फिजिकल बटन व नॉच नहीं है। पॉप-अप दोनों मॉडल्स की प्रमुख यूएसपी है। Redmi K20 में यह कैमरा जहां बाईं ओर से उपर निकलता है वहीं Realme X में पॉप-अप सेल्फी कैमरा सेंटर दिय गया है। दोनों ही फोन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट तकनीक पर बने हैं।

Redmi K20 vs Realme X difference specifications features price in india
Redmi K20

Redmi K20 के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो पैनल के बीच में वर्टिकल शेप में मौजूद है। Realme X की भी रियर कैमरा प्लेटमेंट ऐसी ही है, लेकिन यहां दो कैमरा सेंसर मिलेंगे। Redmi K20 के दाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर व पावर बटन दिए गए हैं और बायां पैनल पूरी तरह से बजट लेस है। वहीं Realme X के दाएं पैनल पर पावर बटन और बाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर लगा है।

डिसप्ले

Redmi K20 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है जो 1,080 x 2,340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.39-इंच की सुपर एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। वहीं Realme X का आस्पेक्ट रेशियो और स्क्रीन रेज्ल्यूशन समान है लेकिन इस फोन में डिसप्ले साईज थोड़ा बड़ा 6.53-इंच का मिलेगा। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए दोनों फोन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है। Redmi K20 का बैक पैनल भी जहां गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड है वहीं Realme X के बैक पैनल पर प्रोटक्शन नहीं है।

एंडरॉयड व प्रोसेसर

Redmi K20 को एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया गया है तथा प्रोसेसिंग के लिए फोन में आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट दिया गया है। वहीं Realme X भी एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया गया है जो आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 सीरीज़ के चिपसेट पर ही रन करता है लेकिन यह चिपसेट 710 एसओसी है। ग्राफिक्स के लिए Realme X में जहां एड्रेनो 616 जीपीयू दिया गया है वहीं Redmi K20 एड्रेनो 640 जीपीयू सपोर्ट करता है।

कैमरा

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Redmi K20 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल एफ/1.7 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसी तरह फोन में एफ/2.4 अर्पचर वाला 13-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और इतने ही अपर्चर की क्षमता वाला 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया गया है। सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Redmi K20 vs Realme X difference specifications features price in india
Realme X

वहीं दूसरी ओर Realme X डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.7 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर दिया गया है। इसी तरह सेल्फी के लिए Realme X एफ/2.0 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए Redmi K20 में 4,000एमएएच की बैटरी दी है जो कि फास्ट चार्जिंग 18W को सपोर्ट करती है। वहीं दूसरी ओर रियलमी का Realme X VOOC फ्लैश चार्ज 3.0 तकनीक से लैस 3,765एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।

वेरिएंट्स व कीमत

Redmi K20 आज दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन के 6जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 21,999 रुपये में उतारा गया है। वहीं फोन के 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है। यह फोन 22 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Redmi K20 vs Realme X difference specifications features price in india

Realme X को दो वेरिएंट्स में इंडिया में लॉन्च किया गया है। इनमें 4जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज को 16,999 रुपये की कीमत पर तथा 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 19,999 रुपये की कीमत पर आने वाली 24 जुलाई से खरीदा जा सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here