29 नवंबर को पेश होगी रेडमी के70 सीरीज़, Redmi K70, K70e और K70 Pro हो सकते हैं लॉन्च

Join Us icon

Xiaomi सब-ब्रांड रेडमी से जुड़ी खबर हाल ही में सामने आई थी कि वह ‘रेडमी के70 सीरीज़’ पर काम कर रही है जिसे जल्द ही मार्केट में उतारा जाएगा। वहीं अब कंपनी ने सीरीज़ की लॉन्च डेट से भी पर्दा उठाते हुए बता दिया है यह स्मार्टफोन सीरीज़ 29 नवंबर को चीन में लॉन्च होगी। चर्चा है कि इसके तहत तीन मोबाइल फोन Redmi K70, Redmi K70 Pro और Redmi K70e लॉन्च किए जाएंगे।

Redmi K70 series लॉन्च डिटेल्स

शाओमी रेडमी के70 सीरीज़ 29 नवंबर को लॉन्च होगी। इस दिन कंपनी चीन में एक बड़े ईवेंट का आयोजन करने वाली है जिसके मंच से नए रेडमी फोन बाजार में लाए जाएंगे। कंपनी ने हालांकि अभी सीरीज़ में शामिल होने वाले मोबाइल फोंस के नाम से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन चर्चा है कि 29 नवंबर को Redmi K70, Redmi K70 Pro और Redmi K70e लॉन्च होंगे। यह लॉन्च ईवेंट 29 नवंबर को शाम 7 बजे चीन में शुरू होगा जो इंडिया में शाम 4 बजकर 30 मिनट होगा।

Redmi K70e specifications (लीक)

  • 6.67″ OLED 120Hz Display
  • MediaTek Dimensity 8300-Ultra
  • 16GB RAM + 1TB Storage
  • 16MP Selfie Camera
  • 64MP Rear Camera
  • 90W 5,500mAh Battery

स्क्रीन : रेडमी के70ई को लेकर कहा है कि यह फोन 2712 x 1220 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की ओएलईडी पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा। स्क्रीन पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 1200निट्स ब्राइटनेस और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।

प्रोसेसिंग : लीक की मानें तो Redmi K70e मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8300-अल्ट्रा चिपसेट के साथ मार्केट में उतारा जा रहा है। बताते चलें कि यह चिपसेट 1,526,328 AnTuTu score प्राप्त कर चुका है जो काफी फास्ट है।

मैमोरी : रेडमी के70ई में 16जीबी रैम मैमोरी देखने को मिल सकती है जिसके साथ 1टीबी की इंटरनल स्टोरेज दिए जाने की बात सामने आई है। यह फोन का टॉपएंड वेरिएंट हो सकता है। लीक के अनुसार यह रेडमी फोन LPDDR5x RAM और UFS 4.0 storage पर काम करेगा।

बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए ​रेडमी के70ई में ट्रिपल रियर कैमरा मिल सकता है। लीक के अनुसार फोन में 64 मेगापिक्सल ओआईएस प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिया जा सकता है।

फ्रंट कैमरा : Redmi K70e को लेकर सामने आए लीक में बताया गया है कि यह मोबाइल सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट कर सकता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए रेडमी के70ई स्मार्टफोन को 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस फोन में 90वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी देखने को मिल सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here