रेडमी का सबसे सस्ता 5G फोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Join Us icon
redmi ka sabse sasta 5g phone

अगर आप रेडमी (Redmi) ब्रांड का सबसे सस्ता 5G फोन खरीदना चाहते हैं, तो इस समय भारतीय बाजार में रेडमी 13सी 5जी (Redmi 13C 5G) कंपनी का सबसे सस्ता 5जी फोन है। इस फोन की कीमत अभी अमेजन पर 11 हजार रुपये से भी कम है। Redmi 13C 5G SA/NSA मोड में n1, n3, n5, n8, n28, n40 और n78 5जी बैंड को सपोर्ट करता है, वहीं NSA मोड में n1, n3, n40, n78 और n8 को सपोर्ट करता है। इसमें आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर, 90Hz रिफ्रेश रेट और 50MP एआई डुअर कैमरा जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

Redmi 13C 5G की कीमत

रेडमी के Redmi 13C 5G फोन की शुरुआती कीमत भारत में 10,890 रुपये है। अलग-अलग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इसकी कीमत कुछ इस तरह हैः

Redmi 13C 5G

प्लेटफॉर्म कीमत
रेडमी स्टोर 10,999 रुपये (4GB+128GB)
12,499 रुपये (6GB+128GB)
14,499 रुपये (8GB+256GB)
अमेजन 10,999 रुपये (4GB+128GB)
12,499 रुपये (6GB+128GB)
14,499 रुपये (8GB+256GB)
फ्लिपकार्ट 10,890 रुपये (4GB+128GB)
11,865 रुपये (6GB+128GB)
13,828 रुपये (8GB+256GB)

Redmi 13C 5G कहां से खरीदें

Redmi 13C 5G फोन को आप ऑनलाइन रेडमी स्टोर के साथ flipkart, amazon आदि से खरीद सकते हैं। रेडमी स्टोर की वेबसाइट से आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड और एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर अभी 1000 रुपये तक इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है। अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट से भी बैंक ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। फोन को आप Startrail Silver, Startrail Green और Starlight black कलर में खरीद सकते हैं।

Redmi 13C 5G स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्लेः Redmi 13C 5G फोन में 6.74 इंच HD+ डिस्प्ले है। यह 1600 x 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3, 90हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 180हर्ट्ज टच सेंपलिंग रेट, 600निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। फोन को TÜV flicker-free certification और low blue light certification प्राप्त है।

प्रोसेसरः यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें 2.2गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड वाले 2 कोर्टेक्स-ए74 कोर और 2.0गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड वाले 4 कोर्टेक्स-ए55 कोर दिए गए हैं। ग्राफिक्स के लिए फोन नें माली-जी57 एमसी2 जीपीयू सपोर्ट करता है।

कैमराः रेडमी 13सी 5जी डुअल रियर कैमरा सपोर्ट है। रियर पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा है, वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।

रैम मैमोरीः Redmi 13C 5G फोन तीन वैरियंट में उपलब्ध है। फोन के बेस वैरियंट में 4जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गई है। दूसरा वैरियंट 6जीबी रैम के साथ 128जीबी मैमोरी सपोर्ट करता है। वहीं टॉप वैरियंट में जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज दी गई है। यह मोबाइल वचुर्अल रैम तकनीक से लैस है जो फोन की फिजिकल रैम को डबल कर देता है। वहीं फोन में 1टीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड भी लगाया जा सकता है।

बैटरीः रेडमी 13सी 5जी फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। इसके साथ आपको 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। हालांकि बॉक्स में 10वॉट का चार्जर ही मिलता है। फोन को चार्ज करने के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।

कनेक्टिविटीः रेडमी 13सी 5जी फोन में 7 5जी बैंड्स दिए गए हैं, जिनमें n1, n3, n5, n8, n28, n40 और n78 शामिल हैं। फोन में Dual SIM को लगाया जा सकता है। इसमें ब्लूटूथ 5.3, वाईफाई 5 सहित 3.5mm jack भी मिल जाता है।

अन्य फीचरः Redmi 13C 5G में स्टार ट्रायल डिजाइन दिया गया है। 8.19एमएम की थिकनेस इसके यूज को भी आसान बनाती है। फोन को आईपी रेटिंग प्राप्त है, जो इसे पानी की छींटों से सेव रखता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर तथा फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है।

Redmi 13C 5G क्यों खरीदें

  • Redmi 13C 5G सॉलिड बिल्ड क्वालिटी के साथ आता है और रियर पैनल पर ग्लास जैसी स्मूथ फिनिश है, जो इसे खूबसूरत बनाता है।
  • Redmi 13C 5G बजट 5जी फोन है, जो जिसने 790Mbps भी 5जी स्पीड प्राप्त की।
  • Redmi 13C 5G प्रति चार्ज लंबा बैटरी बैकअप प्रदान करता है।

Redmi 13C 5G क्यों न खरीदें

  • Redmi 13C 5G कैमरे का परफॉर्मेंस औसत है, खासकर कम रोशनी की स्थिति में।
  • Redmi 13C 5G बॉक्स में 10W चार्जर मिलता है, जिससे चार्जिंग में दो घंटे तक का समय लग सकता है।
  • Redmi 13C में कई प्री-इंस्टॉल ऐप्स शामिल हैं।

सवाल-जवाब

Redmi 13C 5G के बेस वैरियंट की कीमत कितनी है?

रेडमी 13सी के बेस वैरियंट यानी 4GB+128GB वैरियंट की कीमत रेडमी स्टोर पर 10,999 रुपये है।

Redmi 13C कितने 5जी बैंड को सपोर्ट करता है?

Redmi 13C भारत में 7 5G Bands को सपोर्ट करता है।

Redmi का सबसे सस्ता 5जी फोन कौन-सा है?

इस समय भारतीय बाजार में Redmi 13C 5G ब्रांड का सबसे सस्ता 5जी फोन है।

क्या Redmi 13C 5G वाटरप्रुफ है?

Redmi 13C भारतीय बाजार में IP52 वाटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here