Redmi Note 13 को टक्कर देते हैं ये फोन, देखें लिस्ट

Join Us icon

Xiaomi ने भारत में Redmi Note 13 सीरीज लॉन्च कर दी है। सीरीज में तीन फोन को पेश किया गया है, जिनमें Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ शामिल हैं। नए रेडमी फोन्स में 120Hz AMOLED डिसप्ले, 120W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 200MP प्राइमरी कैमरा और बहुत कुछ मिलता है।

वहीं, तीन फोन में से रेडमी नोट 13 इस सीरीज का सबसे किफायती है। लेकिन फोन को इंडिया में मौजूद दूसरे ब्रांड्स के फोन्स से टक्कर मिलनी तय मानी जा रही है। इसी को देखते हुए हमने Redmi Note 13 की कीमत के आधार पर संभावित प्रतिद्वंद्वियों की एक लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट में  Vivo T2 5GOnePlus Nord CE 3 Lite 5GiQOO Z7 5GMoto G84 5G और Realme Narzo 60 शामिल हैं।

आइए एक नजर डालते हैं कि ये फोन रेडमी नोट 13 के मुकाबले कहां खड़े होते हैं।

मॉडल वेरिएंट प्राइस
REDMI NOTE 13 6GB + 128GB RS 18,999
Vivo T2 5G 6GB + 128GB Rs 18,999
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G 8GB + 128GB Rs 19,999
iQOO Z7 5G 6GB + 128GB Rs 18,999
Moto G84 5G 12GB + 256GB Rs 19,999
Realme Narzo 60 8GB + 128GB Rs 17,999

 

Redmi Note 13 specifications

  • Redmi Note 13 में 120Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ 6.67-इंच FHD+ pOLED डिसप्ले है।
  • यह मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 SoC द्वारा संचालित है, और 8GB तक रैम और 256GB स्टोरेज प्रदान करता है।
  • स्मार्टफोन में 108MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2MP डेप्थ सेंसर और 16MP फ्रंट कैमरा है।
  • इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।
  • सॉफ्टवेयर के मोर्चे पर, रेडमी नोट 13 एंड्रॉइड 13-आधारित MIUI 14 चलाता है।

Vivo T2 5G specifications

  • Vivo T2 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.38-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है।
  • यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस है।
  • सॉफ्टवेयर के मोर्चे पर, रेडमी नोट 13 एंड्रॉइड 13-आधारित फनटच ओएस चलाता है।
  • स्मार्टफोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी है।
  • यह डुअल-कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें OIS और EIS के साथ 64MP प्राइमरी सेंसर और 2MP बोकेह लेंस है। सेल्फी के लिए आपको 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

बेस मॉडल के लिए समान शुरुआती कीमत के साथ Vivo T2 5G हालल ही में लॉन्च हुए Redmi Note 13 का करीबी प्रतिस्पर्धी है। हालांकि यह अधिकतम डिसप्ले रिफ्रेश रेट और कैमरे जैसे कुछ क्षेत्रों में थोड़ा पीछे रह जता है। लेकिन, आपको Vivo T2 5G के साथ फास्ट चार्जिंग मिलती है।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G specifications

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G top 5 features and specifications in hindi

  • वनप्लस नोर्ड CE 3 लाइट 5G में 6.72-इंच FHD+ 120Hz डिसप्ले है।
  • फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC है।
  • स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज है।
  • इसमें ट्रिपल रियर कैमरे हैं जिनमें 108MP प्राइमरी सेंसर, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस और सेल्फी के लिए 16MP कैमरा शामिल है।
  • वनप्लस नोर्ड CE 3 लाइट 5G में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।
  • स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13-आधारित OxygenOS आउट-ऑफ-द-बॉक्स चलाता है।

वनप्लस नोर्ड सीई 3 लाइट 5जी शायद रेडमी नोट 13 को सबसे बड़ी चुनौती देता है।ल अगर हम कागज पर तुलना करें तो यह समान और इससे भी बेहतर स्पेक्स के साथ आता है। लेकिन वनप्लस की कीमत रेडमी नोट 13 से अधिक है।

iQOO Z7 5G specifications

64MP Camera phone iQOO Z7 5G launched in india know price offer feature specifications

  • iQOO Z7 5G में आपको 6.83-इंच AMOLED डिसप्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।
  • स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 920 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। यह 8GB तक रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है।
  • फोटोग्राफी लिए इसमें OIS के साथ 64MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का सेकेंडरी कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
  • इसमें 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी है।
  • सॉफ्टवेयर के मोर्चे पर, iQOO Z7 5G एंड्रॉइड 13-आधारित फनटच OS 13 चलाता है।

iQOO Z7 5G भी Redmi Note 13 की तरह 18,999 रुपये से शुरू होता है। लेकिन अगर हम विस्तृत तुलना करें, तो आपको Redmi Note 13 के साथ जाना चाहिए क्योंकि इसमें 120Hz डिस्प्ले, बड़ा स्टोरेज, बेहतर कैमरे और बड़ी बैटरी शामिल है।

Moto G84 5G specifications

  • Moto G84 5G 6.55-इंच FHD+ pOLED डिसप्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट है।
  • यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ 12GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है।
  • स्मार्टफोन में OIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है जो मैक्रो और डेप्थ सेंसर के रूप में भी काम करता है। सेल्फी के लिए आपको 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
  • मोटो जी84 5जी शीर्ष पर माई यूएक्स परत के साथ एंड्रॉइड 13 चलाता है।
  • इसमें 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।

स्पेक्स और फीचर्स के मामले में Moto G84 5G भी Redmi Note 13 के काफी करीब है। इसमें 12GB RAM, 120Hz pOLED डिस्प्ले और एक नियर-स्टॉक Android UI है। लेकिन वनप्लस विकल्प की तरह, इसकी कीमत भी रेडमी नोट 13 से अधिक है।

Realme Narzo 60 specifications

  • Realme Narzo 60 में 90Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ 6.43-इंच FHD+ सुपर AMOLED डिसप्ले है।
  • फोन में 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 6020 प्रोसेसर है।
  • इसमें केवल एक 64MP का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है।
  • स्मार्टफोन 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी से लैस है।
  • यह एंड्रॉइड 13 पर आधारित रियलमी यूआई 4.0 चलाता है।

इस लिस्ट में Realme Narzo 60 की कीमत सबसे कम है। लेकिन कुछ बातों पर विचार करना होगा जैसे सिंगल रियर कैमरा, 90Hz डिस्प्ले और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट। इसकी तुलना में, कीमत अधिक होने के बावजूद दूसरे ऑप्शन ज्यादा बेहतर लगते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here