Redmi Note 13 Pro+ 5G इंडिया लॉन्च कंफर्म, 200MP Camera वाला यह फोन ​कब आएगा भारत जानें यहां

Join Us icon
Redmi Note 13 pro plus

Redmi 13C 4G और Redmi 13C 5G फोन आज इंडिया में लॉन्च हो गए हैं। रेडमी 13सी सीरीज को भारतीय बाजार में उतारने के साथ ही कंपनी ने अपने ताकतवर स्मार्टफोन Redmi Note 13 Pro+ 5G के इंडिया लॉन्च की घोषणा भी कर दी है। यह मोबाइल फोन अलगे महीने यानी जनवरी 2024 में इंडिया में लॉन्च होगा जिसकी पूरी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

Redmi Note 13 Pro+ 5G इंडिया लॉन्च डिटेल

Redmi Note 13 Pro+ 5G जनवरी 2024 में इंडिया में लॉन्च होगा। कंपनी ने Redmi 13C series के लॉन्च के दौरान इस बात की घोषणा की है। बता दें कि 13सी सीरीज़ की लॉन्च वीडियो को कंपनी ने रेडमी नोट 13 प्रो प्लस 5जी फोन से ही रिकॉर्ड किया था। ब्रांड की ओर से हालांकि अभी तय लॉन्च डेट नहीं बताई है लेकिन यह कंफर्म कर दिया है कि Note 13 Pro+ 5G अगले महीने भारतीय बाजार में एंट्री ले लेगा।

Redmi Note 13 Pro+ 5G स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.67″ 1.5K 120Hz AMOLED
  • Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2
  • 16GB RAM + 512GB Storage
  • 200MP Rear Camera
  • 5,000mAh Battery
  • 120W Fast Charging

डिस्प्ले : Redmi Note 13 Pro+ में 6.67-इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है। यह एमोलेड पैनल पर बनी 1.5के डिस्प्ले है जिस पर 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,800 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है। सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन है।

प्रोसेसिंग : चाइना मार्केट में यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर पेश हुआ है जो मीयूआई 14 पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए Redmi Note 13 Pro+ 5G में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।

स्टोरेज : Redmi Note 13 Pro+ में 16जीबी तक की रैम मैमोरी दी गई है। वहीं यह स्मार्टफोन 512जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। उम्मीद कर सकते हैं कि फोन इसी मैमोरी वेरिएंट के साथ इंडिया में लॉन्च होगा।

कैमरा : कैमरा फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में OIS के साथ 200MP सैमसंग ISOCELL HP3 प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।

बैटरी : Redmi Note 13 Pro+ 5G में पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 120वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक मौजूद है।

अन्य : यह फोन 3.5 मिमी हेडफोन जैक, आईआर ब्लास्टर, डुअल सिम 5जी, वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी से लैस है। इसके साथ पानी और धूल से बचाव के लिए IP68 रेटिंग दी गई है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here