4000 रुपये तक सस्ते मिल रहे Redmi Note 13 सीरीज फोंस, जानें नई कीमत और ऑफर

Join Us icon
redmi-note-13-series-price-discount-upto-rs-4000-in-india

Redmi Note 13 सीरीज को इस साल की शुरुआत में भारत में पेश किया गया था। इसमें Redmi Note 13, Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro Plus लॉन्च हुए थे। वहीं, अब इन तीनों फोंस का प्राइस 4,000 रुपये तक कम हो गया है। इस ऑफर में बैंक डिस्काउंट और कीमत में कमी शामिल है। बता दें कि सीरीज के प्रो मॉडल में यूजर्स को 200MP का कैमरा दिया गया है। आइए, आगे ऑफर और नई कीमत जानते हैं।

Redmi Note 13 सीरीज प्राइस कट और ऑफर

  • कंपनी ने Redmi Note 13 पर 1,500 रुपये बैंक डिस्काउंट और प्रो मॉडल्स पर 3,000 रुपये तक ऑफर दिया है। यह आपको केवल आईसीआईसीआई कार्ड पर मिलेगा। इसके साथ ही सभी वैरियंट पर 1,000 रुपये का प्राइस कट हुआ है।
  • डिस्काउंट के बाद Redmi Note 13 5G के 6GB रैम +128GB स्टोरेज की कीमत 15,499 रुपये, 8GB+256GB की 17,499 रुपये और 12GB+256GB की 19,499 रुपये हो गई है।
  • अगर Redmi Note 13 Pro 5G की बात करें तो इसका 8GB रैम +128GB स्टोरेज ऑप्शन 21,999 रुपये, 8GB+256GB वैरियंट 23,999 रुपये और 12GB+256GB मॉडल 25,999 रुपये में मिल जाएगा।
  • टॉप मॉडल Redmi Note 13 Pro+ 5G के 8GB रैम +256GB स्टोरेज को ऑफर के साथ 27,999 रुपये, 12GB+256GB को 29,999 रुपये और 12GB+512GB वैरियंट को 31,999 रुपये में लिया जा सकता है।
  • रेडमी नोट 13 सीरीज के फोंस को फ्लिपकार्ट, अमेजन और शाओमी रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

Redmi Note 13 Series Price Cut and Offer

Redmi Note 13 के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: Redmi Note 13 5G में 6.67-इंच FHD+ एमोलेड डिस्प्ले है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है।
  • प्रोसेसर: सीरीज के सामान्य मॉडल नोट 13 में ब्रांड ने MediaTek Dimensity 6080 चिपसेट लगाया है। इसके साथ माली-G57 MC2 GPU मौजूद है।
  • स्टोरेज: फोन में 8GB तक रैम और 256GB स्टोरेज मिलेगा। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है।
  • कैमरा: Redmi Note 13 5G में 108MP का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रा-वाइड और 2MP का डेप्थ सेंसर लगा है। वहीं, सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है।
  • बैटरी: रेडमी नोट 13 फोन में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

Redmi Note 13 Pro, Note 13 Pro Plus के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: Redmi Note 13 Pro और Note 13 Pro Plus में एक समान 6.67-इंच का 1.5K एमोलेड डिस्प्ले है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा दी गई है।
  • प्रोसेसर: Redmi Note 13 Pro क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 चिपसेट के साथ आता है। जबकि Redmi Note 13 Pro Plus में MediaTek Dimensity 7200 Ultra चिप दिया गया है।
  • स्टोरेज: दोनों मॉडल्स में 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज की पेशकश की गई है।
  • कैमरा: दोनों फोंस में ट्रिपल रियर कैमरा है। जिसमें OIS के साथ 200MP सैमसंग ISOCELL HP3 प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2MP मैक्रो सेंसर लगा है। वहीं, सेल्फी के लिए 16MP कैमरा है।
  • बैटरी: Redmi Note 13 Pro+ में 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है। जबकि Redmi Note 13 Pro में 67W फास्ट चार्जिंग और 5,100mAh बैटरी मिलती है।


Xiaomi Redmi Note 13 Pro Price
Rs. 22,290
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here