Redmi Note 13 Turbo प्राइस, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की लीक्ड डिटेल्स, पढ़कर लग जाएगा ताकत का अंदाजा!

Join Us icon
redmi note 13 pro plus

रेडमी नोट फोन इंडियन मोबाइल यूजर्स द्वारा काफी पसंद किए जाते हैं। ब्रांड की लेटेस्ट नोट 13 सीरीज के तहत Redmi Note 13 5G, Note 13 Pro 5G और Note 13 Pro+ 5G फोन भारत में बिक रहे हैं जो शानदार स्टाइल और स्पेसिफिकेशन्स से लैस हैं। इसी सीरीज के तहत अब कंपनी नया मोबाइल Redmi Note 13 Turbo भी ला सकती है। बीते दिनों में इस फोन से जुड़े कई लीक्स सामने आ चुके हैं जिनसे फोन की ताकत का अंदाजा लगाया जा सकता है। आगे हमने रेडमी नोट 13 टर्बो की सभी लीक्ड डिटेल्स शेयर की है जो लॉन्च से पहले ही फोन की शक्ति से परिचित कर सकती है।

Redmi Note 13 Turbo लॉन्च टाइमलाइन

कंपनी की ओर से अभी रेडमी नोट 13 टर्बो को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है लेकिन सामने आए लीक्स व रिपोर्ट्स के आधार में माना जा रहा है कि Redmi Note 13 Turbo अप्रैल के अंत तक या फिर मई महीने की शुरुआत में टेक मंच पर एंट्री ले सकता है। इन्हीं महीनों में यह नया रेडमी फोन इंडियन मार्केट में भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

Redmi Note 13 Turbo ईमेज

Redmi Note 13 Turbo स्पेसिफिकेशन्स

  • Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3
  • 1.5K 120Hz OLED Screen
  • 108MP Sony IMX882
  • 20MP Selfie Camera
  • 90W Fast Charging
  • 5,000mAh Battery

डिस्प्ले : रेडमी नोट 13 टर्बो स्मार्टफोन पंच-होल स्टाइल स्क्रीन पर लॉन्च होगा। सामने आई जानकारी के मुताबिक यह 1.5के रेजोल्यूशन डिस्प्ले होगी जिसे ओएलईडी पैनल पर बनाया जाएगा। इस स्मार्टफोन स्क्रीन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकती है।

प्रोसेसर : Redmi Note 13 Turbo क्वालकॉम द्वारा हाल ही में पेश किए गए स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च हो सकता है। बता दें कि यह 4nm फेब्रिकेशन पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 3.0GHz तक की क्लॉक स्पीड पर चलता है।

फ्रंट कैमरा : सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए Redmi Note 13 Turbo स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इस कैमरा सेंसर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक तथा शानदार फिल्टर्स मौजूद रहेंगे।

बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए रेडमी नोट 13 टर्बो में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है। सामने आई डिटेल्स के अनुसार यह फोन 108 मेगापिक्सल मेन कैमरा सपोर्ट करेगा जो सोनी सेंसर होगा। इसके अलावा फोन में अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और मैक्रो सेंसर देखने को मिल सकता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए रेडमी नोट 13 टर्बो स्मार्टफोन को 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 90वॉट फास्ट चार्जिंग दिए जाने की बात लीक में सामने आई है। चर्चा है कि यह रेडमी फोन वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी सपोर्ट कर सकता है।

redmi note 13 pro plus

Redmi Note 13 Turbo प्राइस

रेडमी नोट 13 टर्बो इस सीरीज में अभी तक लॉन्च हुए सभी स्मार्टफोंस से ज्यादा पावरफुल व महंगा होगा। भारत में इस सीरीज के तहत Redmi Note 13, Note 13 Pro और Note 13 Pro+ 5G 5G फोन बिक रहे हैं। इनमें से रेडमी नोट 13 प्रो प्लस की कीमत 31,999 रुपये से लेकर 35,999 रुपये तक जाती है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि Redmi Note 13 Turbo का रेट 40 हजार रुपये को छू सकता है। वहीं इस मोबाइल की शुरूआती कीमत 36,999 रुपये हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here