Redmi Turbo 3 का लॉन्च हुआ कंफर्म, देखें नए स्मार्टफोन का टीजर

Join Us icon
Redmi Turbo 3 launch confirmed this month see teaser
Highlights

  • रेडमी नोट 13 टर्बो नहीं Turbo 3 नाम से फोन पेश होगा।
  • टीजर इमेज में कंफर्म हुआ है कि यह इसी महीने लॉन्च किया जाएगा।
  • Redmi Turbo 3 में स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट मिल सकता है।

रेडमी ने अपनी नई और पावरफुल टर्बो सीरीज के फोन लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। ब्रांड ने टीजर इमेज में कंफर्म किया है कि नया Redmi Turbo 3 इसी महीने होम मार्केट चीन में एंट्री लेगा। बता दें कि इससे पहले लग रहा था कि नया मोबाइल रेडमी नोट 13 टर्बो नाम से आएगा। इसके कुछ लीक भी सामने आए थे, लेकिन अब कंपनी ने टर्बो श्रृंखला अलग से लाने का फैसला किया है। आइए, आगे टीजर और संभावित स्पेसिफिकेशन की डिटेल जानते हैं।

Redmi Turbo 3 लॉन्च टीजर

  • आप नीचे दी गई इमेज में देख सकते हैं की ब्रांड ने Redmi Turbo 3 नाम से नए फोन को लॉन्च करने की डिटेल दी है।
  • कंपनी ने इस इमेज में यह भी कंफर्म किया है कि यह डिवाइस इसी महीने लॉन्च किया जाएगा।
  • ब्रांड द्वारा टर्बो सीरीज का ऐलान नई पीढ़ी और फ्लैगशिप लेवल परफॉर्मेंस के लिए किया जा रहा है।
  • बता दें कि इससे पहले तक टर्बो फोंस नोट सीरीज के तहत आते थे। वहीं, अब केवल टर्बो नाम के तहत लाए जाएंगे।

Redmi Turbo 3 launch confirmed this month

Redmi Turbo 3 के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिस्प्ले: Redmi Turbo 3 के डिस्प्ले साइज की डिटेल तो नहीं है लेकिन यह फोन 1.5K रिजॉल्यूशन वाले OLED डिस्प्ले से लैस होकर मार्केट में एंट्री ले सकता है। इस स्क्रीन पर 120Hz तक रिफ्रेश रेट की पेशकश की जा सकती है।
  • प्रोसेसर: प्रोसेसर की बात करें तो रेडमी टर्बो 3 मोबाइल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट लगाया जा सकता है।
  • स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में नया मोबाइल फोन 12जीबी तक रैम और 256जीबी तक का स्टोरेज प्रदान कर सकता है। इसमें एक्सटेंटेड रैम का सपोर्ट भी दिया जा सकता है।
  • कैमरा: Redmi Turbo 3 में बैक पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलने की बात सामने आई है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सामने की तरफ पंच होल कटआउट में 20MP का कैमरा हो सकता है।
  • बैटरी: रेडमी टर्बो 3 स्मार्टफोन में लंबी चलने वाली 5,000mAh की बैटरी और इसे चार्ज करने के लिए 90W वायर्ड चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है।

आखिर में आपको बताते चलें कि, Redmi Turbo 3 को सबसे पहले चीन में एंट्री दी जाएगी। जिसके बाद इसे भारत सहित अन्य ग्लोबल मार्केट Poco F6 सीरीज में लाया जा सकता है। इसके तहत दो मॉडल्स अप्रैल के अंत या मई की शुरूआत में आ सकते हैं।



See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here