मात्र 9999 रुपये में SAMSUNG का यह स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इसमें है 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी का दम

Join Us icon
SAMSUNG Galaxy A05 india launched
Highlights

  • Samsung Galaxy A05 इंडिया में पेश हो गया है।
  • इसे क्रोमा प्लेटफार्म और ऑफलाइन लिया जा सकता है।
  • मोबाइल में 6GB रैम +128GB इंटरनल स्टोरेज है।

सैमसंग ने सितंबर के महोने में अपनी A05 सीरीज के तहत दो फोन ग्लोबली पेश किए थे। इसमें Samsung Galaxy A05 और Samsung Galaxy A05s शामिल थे। इसका A05s इंडिया में पहले ही पेश हो गया था वहीं, अब Galaxy A05 भी उतार दिया गया है। खास बात यह है कि डिवाइस की कीमत मात्र 9,999 रुपये से शुरू होती है। आइए, आगे आपको इसके फुल स्पेसिफिकेशंस और प्राइस की डिटेल देते हैं।

Samsung Galaxy A05 की कीमत और उपलब्धता

जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल इस मोबाइल को कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर जगह नहीं मिली है लेकिन यह क्रोमा प्लेटफार्म और कुछ चुनिंदा ऑफलाइन दुकानों पर उपलब्ध हो गया है। फोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में एंट्री मिली है।

  • सैमसंग गैलेक्सी ए05 के 4GB रैम +64GB स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये है।
  • जबकि 6GB रैम +128GB इंटरनल स्टोरेज वैरियंट 12,499 रुपये का है।
  • डिवाइस के लिए यूजर्स को लाइट ग्रीन, ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन मिलेंगे।

Samsung Galaxy A05

Samsung Galaxy A05 के स्पेसिफिकेशंस

  • 6.7 इंच का एचडी+ डिस्प्ले
  • मीडियाटेक जी85 प्रोसेसर
  • 6GB रैम +128GB स्टोरेज
  • 50MP डुअल रियर कैमरा
  • 5000mAh बैटरी
  • 25W फास्ट चार्जिंग 
  • एंड्रॉइड 13

डिस्प्ले: Samsung Galaxy A05 मोबाइल में यूजर्स को 6.7 इंच का एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 1600 X 720 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और और 16 मिलियन कलर का सपोर्ट है।

प्रोसेसर: फोन को पावरफुल बनाने के लिए इसमें मीडियाटेक जी85 प्रोसेसर लगाया गया है।

स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 6GB तक रैम +128GB तक इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है। इसके साथ ही माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट की मदद से 1TB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा: सैमसंग गैलेक्सी ए05 में ब्रांड ने डुअल रियर कैमरा दिया है। इसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी और 2MP का अन्य लेंस है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP फ्रंट कैमरा है।

बैटरी: मोबाइल में 5000mAh बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।

कनेक्टिविटी: यह स्मार्टफोन डुअल सिम 4जी, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस जैसे कई फीचर्स से लैस है।

ओएस: Samsung Galaxy A05 एंड्रॉइड 13 आधारित वन यूआई 5.1 पर काम करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here