Samsung Galaxy A25 5G मिड बजट में जल्द लेगा एंट्री, एनबीटीसी पर हुआ लिस्ट

Join Us icon
Samsung Galaxy A25 5G nbtc certification phone may launch soon
Highlights

  • Samsung Galaxy A25 5G 19 दिसंबर को पेश हो सकता है।
  • मोबाइल फोन में 6.5-इंच का FHD+ सुपर एमोलेड मिल सकता है।
  • इसमें OIS सपोर्ट के साथ ट्रिपल रियर कैमरा मिलने की उम्मीद है।

सैमसंग की ए-सीरीज का Samsung Galaxy A25 5G कुछ दिनों से काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। इससे पहले फोन के डिजाइन, स्पेसिफिकेशंस, कीमत और लॉन्च टाइमलाइन को लेकर लीक सामने आया था। वहीं, अब लग रहा है कि इसे पेश होने में ज्यादा देरी नहीं लगेगी। क्योंकि यह एनबीटीसी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है। आइए, आगे आपको लिस्टिंग और मोबाइल के बारे में अब तक आई तमाम डिटेल विस्तार से बताते हैं।

Samsung Galaxy A25 5G एनबीटीसी लिस्टिंग

  • एनबीटीसी प्लेटफार्म पर Samsung Galaxy A25 5G अपने नाम के साथ लिस्टेड है। जिसकी इमेज नीचे आप देख सकते हैं।
  • फोन को सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर SM-A256E/DSN मॉडल नंबर के साथ देखा गया है।
  • एनबीटीसी पर यह भी कंफर्म हुआ है कि मोबाइल को 5जी नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ पेश किया जाएगा।
  • इसके अलावा स्मार्टफोन के अन्य स्पेसिफिकेशन की डिटेल इस साइट पर नहीं है।

Samsung Galaxy A35 5G NBTC listing

Samsung Galaxy A25 5G डिजाइन (लीक)

Samsung Galaxy A25 5G में बैक पैनल पर ग्रिड जैसा पैटर्न सामने आया है। फोन का सामने वाला हिस्सा बेजल्स के साथ फ्लैट नजर आता है। इसमें इन्फिनिटी-यू नॉच मौजूद है। रियर पैनल की बात करें तो डिवाइस ट्रिपल कैमरा से लैस है। कलर ऑप्शन की बात करें तो फोन लाइट ब्लू, ग्रीन और ब्लैक कलर में लॉन्च हो सकता है।

Samsung Galaxy A25 5G leak

Samsung Galaxy A25 5G लॉन्च टाइमलाइन और कीमत (लीक)

फोन को ग्लोबल बाजार में 19 दिसंबर के दिन लॉन्च किए जाने की बात सामने आई है। जबकि यह इंडिया में नए साल 2024 में आ सकता है। कीमत की बात करें तो डिवाइस को ग्लोबल मार्केट स्विट्जरलैंड में 279 स्विस फ्रैंक में पेश होने का लीक सामने आया था। अगर इस प्राइस को भारत में देखा जाए तो यह करीब 26,315 रुपये हो सकता है।

Samsung Galaxy A25 5G के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिस्प्ले: Samsung Galaxy A25 5G में 6.5 इंच का FHD+ सुपर एमोलेड इन्फिनिटी-U नॉच डिस्प्ले मिल सकता है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस दी जा सकती है।
  • प्रोसेसर: मोबाइल में ब्रांड द्वारा Exynos 1280 चिपसेट लगाया जा सकता है।
  • स्टोरेज: डाटा स्टोर करने के लिए 6जीबी और 8जीबी रैम के साथ 128जीबी और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।
  • कैमरा: मोबाइल में OIS सपोर्ट के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। जिसमें 50MP का प्राइमरी, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो लेंस लगाया जा सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा मौजूद हो सकता है।
  • बैटरी: बैटरी के मामले में फोन 5,000mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस रखा जा सकता है।
  • वजन और डायमेंशन: Samsung Galaxy A25 5G का वजन 197 ग्राम और डायमेंशन 161.0 x 76.5 x 8.3 मिमी हो सकता है।
  • अन्य: ब्रांड फोन के साथ चार साल के ओएस और पांच साल के सिक्योरिटी अपडेट भी दे सकता है। इसमें सैमसंग नॉक्स सिक्योरिटी और सैमसंग पे सुविधा भी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here