Samsung Galaxy C55 5G मार्केट में आने को है तैयार, जानें क्या रहा गीकबेंच स्कोर

Join Us icon
samsung-galaxy-c55-5g-geekbench-listing-specifications
Highlights

  • Samsung Galaxy C55 5G SM-C5560 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है।
  • इसमें क्वॉलकॉम द्वारा निर्मित स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट लगाया जा सकता है।
  • यह 8जीबी तक रैम और 256जीबी तक इंटरनल स्टोरेज वाला हो सकता है।

सैमसंग ने पिछले महीने मार्च में अपने ए-सीरीज स्मार्टफोन पोर्टफोलियो का आगे बढ़ाया था। जिसमें A55 और A35 लॉन्च हुए थे। वहीं, अब उम्मीद की जा रही है कि कंपनी Samsung Galaxy C55 5G फोन पेश करेगी। दरअसल यह डिवाइस बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर प्रमुख स्पेसिफिकेशन के सामने आया है। लग रहा है कि ब्रांड इसे लेकर जल्द कोई ऐलान कर सकता है। आइए, आगे लिस्टिंग को विस्तार से जानते हैं।

Samsung Galaxy C55 5G गीकबेंच लिस्टिंग

  • सैमसंग का नया मोबाइल SM-C5560 मॉडल नंबर के साथ गीकबेंच डेटाबेस पर नजर आया है।
  • आप नीचे स्मार्टफोन की लिस्टिंग इमेज में देख सकते हैं कि सैमसंग का नया फोन सिंगल-कोर टेस्ट में 1,026 और मल्टीकोर टेस्ट में 2,384 स्कोर किया है।
  • लिस्टिंग के अनुसार फोन में जो प्रोसेसर मिलेगा उसकी हाई क्लॉक स्पीड 2.40 गीगाहर्ट्ज़ होगी। इसके साथ Adreno (TM) 644 GPU लगाया जा सकता है।
  • सामने आई चिपसेट डिटेल से लगता है कि फोन क्वॉलकॉम द्वारा निर्मित स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट से लैस हो सकता है।
  • गीकबेंच पर डिवाइस में 6.90जीबी रैम मिलने की डिटेल है। हालांकि यह कुल मिलकर 8जीबी रैम से लैस रखा जा सकता है।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो मोबाइल लेटेस्ट एंड्राइड 14 पर बेस्ड बताया गया है।

Samsung Galaxy C55 5G के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिस्प्ले: Samsung Galaxy C55 5G में यूजर्स को FHD+ रिजॉल्यूशन के साथ 6.67-इंच OLED पैनल मिल सकता है। इस स्क्रीन पर पंच-होल कटआउट और एक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की बात भी सामने आई है।
  • प्रोसेसर: फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ब्रांड क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट लगा सकता है। इसके साथ Adreno 644 GPU मिल सकता है।
  • स्टोरेज: डाटा सेव करने के लिए Galaxy C55 5G में 8जीबी तक रैम मेमोरी और 256जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।
  • कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो मोबाइल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है। जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड और 2MP अन्य लेंस मिल सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए ब्रांड 13MP का कैमरा दे सकता है।
  • बैटरी: Samsung Galaxy C55 5G में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है।


Samsung Galaxy A55 5G Price
Rs. 39,999
Go To Store
Rs. 39,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

Samsung Galaxy A55 5G Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here