Samsung Galaxy C55 5G फोन 12GB रैम, 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ चीन में लॉन्च, जानें फुल डिटेल

Join Us icon
Highlights

  • Samsung Galaxy C55 5G चीन में लॉन्च हुआ है।
  • इसमें 5000mAh बैटरी और 45वॉट फास्ट चार्जिंग है।
  • यह मोबाइल 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा से लैस है।

सैमसंग के नए सी-सीरीज स्मार्टफोन Samsung Galaxy C55 5G को लेकर लगातार चर्चा बानी हुई थी। वहीं, अब ब्रांड ने डिवाइस चीन में लॉन्च कर दिया है। इसमें यूजर्स को लेदर स्टिच बैक पैनल, 12जीबी रैम, स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट, 50 मेगापिक्सल रियर, 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 45वॉट फास्ट चार्जिंग जैसे कई फीचर्स मिल रहे हैं। आइए, आगे मोबाइल की कीमत और स्पेसिफिकेशन को विस्तार से जानते हैं।

Samsung Galaxy C55 5G के स्पेसिफिकेशंस

  • 6.7-इंच सुपर एमोलेड+ डिस्प्ले
  • स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट
  • 12GB रैम + 256GB स्टोरेज
  • 50MP ट्रिपल रियर कैमरा
  • 50MP फ्रंट कैमरा
  • 5000एमएएच बैटरी
  • 45W फास्ट चार्जिंग
  • एंड्रॉइड 14

डिस्प्ले: Samsung Galaxy C55 5G स्मार्टफोन में 6.7-इंच का FHD+ सुपर एमोलेड+ डिस्प्ले है। इस पर 1080 x 2400 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स ब्राइटनेस मिल जाती है।

प्रोसेसर: मोबाइल में यूजर्स को ऑक्टा कोर 2.4GHz हाई क्लॉक स्प्पीड वाला स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट मिल रहा है।

स्टोरेज: मेमोरी को ध्यान में रखते हुए ब्रांड ने इसमें भरपूर सुविधा दी है यह 12GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

कैमरा: Samsung Galaxy C55 5G में आपको ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा। जिसमें OIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग हेतु फ्रंट में 50MP का कैमरा है।

बैटरी: डिवाइस में 5000एमएएच की बैटरी है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

वजन और डायमेंशन: वेबसाइट पर स्मार्टफोन का वजन 180 ग्राम और डायमेंशन 163.9×76.5×7.8मिमी देखा जा सकता है।

ओएस: Samsung Galaxy C55 5G एंड्रॉइड 14 आधारित ब्रांड की वन यूआई 6.1 पर बेस्ड है।

अन्य: फोन में डुअल सिम 5जी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, यूएसबी-सी, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्टीरियो स्पीकर जैसे कई विकल्प हैं।

Samsung Galaxy C55 5G design

Samsung Galaxy C55 5G की कीमत

  • चीन में Samsung Galaxy C55 5G को दो स्टोरेज में पेश किया गया है। जिसमें 8जीबी रैम +256जीबी स्टोरेज और 12जीबी रैम+256 जीबी स्टोरेज शामिल है।
  • फिलहाल वेबसाइट पर कीमत सामने नहीं आई है लेकिन जानकारी के अनुसार यह फोन 26 अप्रैल से सेल के लिए उपलब्ध होगा।
  • फोन के लिए यूजर्स को Colorful Orange और Fashion Black जैसे दो कलर मिलेंगे।


Samsung Galaxy M55 5G Price
Rs. 24,999
Go To Store
Rs. 24,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here