Samsung Galaxy F15 5G लॉन्च से पहले गीकबेंच पर लिस्ट, ये स्पेसिफिकेशंस आए सामने

Join Us icon
samsung-galaxy-f15-5g-image-and-india-launch-time-line-leak-exclusive
Highlights

  • Samsung Galaxy F15 5G जल्द पेश हो सकता है।
  • फोन SM-E156B मॉडल नंबर के साथ स्पॉट हुआ है।
  • इसमें Dimensity 6100+ प्रोसेसर मिल सकता है।

सैमसंग जल्द ही अपनी एफ सीरीज का विस्तार करने वाला है। इसमें नया Samsung Galaxy F15 5G स्मार्टफोन पेश हो सकता है। बीते दिन इसके रेंडर्स और डिजाइन की डिटेल सामने आई थी। वहीं, अब ब्रांड का यह मोबाइल बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर प्रमुख स्पेसिफिकेशन के साथ स्पॉट किया गया है। आइए, आगे डिवाइस की ताजा लिस्टिंग और संभावित स्पेसिफिकेशन विस्तार से जानते हैं।

Samsung Galaxy F15 5G गीकबेंच लिस्टिंग

  • Samsung Galaxy F15 5G फोन SM-E156B मॉडल नंबर के साथ गीकबेंच 6 बेंचमार्क डेटाबेस पर सामने आया है।
  • स्मार्टफोन ने बेंचमार्क टेस्ट के सिंगल-कोर राउंड में 690 अंक और मल्टी-कोर राउंड में 1752 अंक हासिल किए हैं।
  • गीकबेंच प्लेटफार्म पर आई डिटेल के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एफ15 5जी 2.20GHz की हाई क्लॉक स्पीड वाले प्रोसेसर और माली जी57 जीपीयू वाला बताया गया है।
  • लिस्टिंग की जानकारी के अनुसार अनुमान है कि आगामी F-सीरीज स्मार्टफोन मीडियाटेक Dimensity 6100+ प्रोसेसर से लैस हो सकता है।
  • सैमसंग गैलेक्सी F15 फोन को 4GB रैम के साथ बेंचमार्क डेटाबेस पर देखा गया है।
  • ऑपरेटिंग स्यितम की बात करें तो यह एंड्रॉइड 14 आधारित वनयूआई पर बेस्ड होने की डिटेल मिली है।

Samsung Galaxy F15 5G Geekbench Listing

Samsung Galaxy F15 5G के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिस्प्ले: फिलहाल Samsung Galaxy F15 5G के डिस्प्ले साइज का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन बताया जा रहा है कि यह एमोलेड स्क्रीन और वॉटर ड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है।
  • प्रोसेसर: फोन के प्रोसेसर की बात करें तो गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस चिपसेट के साथ पेश हो सकता है। इसके साथ ग्राफिक्स के लिए माली जी57 जीपीयू मिलने की डिटेल दी गई है।
  • स्टोरेज: डाटा स्टोर करने के लिए डिवाइस में 4GB रैम बेस मॉडल लॉन्च हो सकता है। जबकि 12जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज वाले अन्य मॉडल भी लाए जा जा सकते हैं।
  • कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो यह मोबाइल ब्रांड के पुराने पैटर्न को फॉलो करते हुए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिल सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस दिया जा सकता है।
  • बैटरी: बैटरी के मामले में नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy F15 5G में 6000mAh की लंबी बैटरी दी जा सकती है।


Samsung Galaxy F15 Price
Rs. 13,290
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here