Samsung का पहला लेदर स्टीच बैक वाला Galaxy F55 5G भारत में लॉन्च, जानें क्या है कीमत

Join Us icon
Samsung Galaxy F55 5G launched in india price specifications
Highlights

  • Samsung Galaxy F55 5G इंडिया में पेश हो गया है।
  • इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट मिलता है।
  • यह 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और रियर कैमरा से लैस है।

सैमसंग भारतीय यूजर्स के लिए यूनिक लुक वाला स्मार्टफोन लेकर आया है। ब्रांड ने इसे Samsung Galaxy F55 5G नाम से इंडिया में पहली बार लेदर स्टीच बैक पैनल के साथ पेश किया है। मोबाइल में ग्राहकों को 6.7 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट, 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 5000mAh बैटरी, 45वॉट फास्ट चार्जिंग जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। आइए, आगे डिवाइस की कीमत और फुल स्पेसिफिकेशन जानते हैं।

Samsung Galaxy F55 5G की कीमत

सैमसंग में अपने नए स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज ऑप्शन में बाजार में उतारा है।

  • Samsung Galaxy F55 5G के बेस मॉडल 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 26,999 रुपये रखी गई है।
  • डिवाइस का मिड ऑप्शन 8GB रैम +256 जीबी स्टोरेज 29,999 रुपये का है।
  • टॉप मॉडल की बात करें तो यह 12जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज के साथ 32,999 रुपये में लॉन्च हुआ है।
  • Samsung Galaxy F55 5G ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर आज शाम 7:00 बजे से अर्ली बर्ड सेल के तहत उपलब्ध होगा।
  • बैंक ऑफर की बात करें तो कंपनी डिवाइस पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट प्रदान करेगी।
  • डिवाइस को आज खरीदने पर 45वॉट एडेप्टर मात्र 499 रुपये और फिट 3 स्मार्ट बैंड केवल 1,999 रुपये में मिलेगा।
  • फोन के लिए यूजर्स को रेजिन ब्लैक और एप्रिकॉट क्रश जैसे दो कलर ऑप्शन मिल जाएंगे।

Samsung Galaxy F55 5G के स्पेसिफिकेशंस

  • 6.7 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले 
  • 120Hz रिफ्रेश रेट
  • स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट
  • 50MP ट्रिपल रियर कैमरा
  • 50MP फ्रंट कैमरा
  • 5000mAh बैटरी
  • 45वॉट फास्ट चार्जिंग
  • IP67 रेटिंग

डिस्प्ले: Samsung Galaxy F55 5G में यूजर्स को 6.7 इंच का बड़ा एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले प्रदान किया गया है इस पर शानदार 120Hz रिफ्रेश रेट, 1080 x 2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 1000निट्स पीक ब्राइटनेस की पेशकश की गई है।

प्रोसेसर: फोन में पावरफुल परफॉर्मेंस प्रदान करने के लिए ब्रांड ने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट का उपयोग किया है यह 4नैनोमीटर प्रक्रिया पर काम करता है तथा गेमिंग सहित अन्य ऑपरेशन में अच्छी स्पीड देता है।

स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में Samsung Galaxy F55 5G तीन ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। जिसमें 12जीबी तक रैम + 256जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिल जाएगा।

कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो Galaxy F55 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है। जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा लगा हुआ है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

बैटरी: Samsung Galaxy F55 5G को चलाने के लिए डिवाइस में लंबी चलने वाली 5000mAh बैटरी दी गई है। इसे फटाफट चार्ज करने के लिए 45वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है।

कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी के लिहाज से डिवाइस में यूएसबी टाइप सी पोर्ट, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी जैसे ऑप्शन मिलेंगे।

अन्य: अन्य फीचर्स के मामले में मोबाइल फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, पानी और धूल से बचाव वाली IP67 रेटिंग की सुविधा दी गई है।

ओएस: ओपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Samsung Galaxy F55 5G एंड्राइड 14 पर लॉन्च हुआ है, जिसमें 4 साल के ओएस और 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे।


Samsung Galaxy F55 5G Price
Rs. 26,999
Go To Store
Rs. 28,990
Go To Store
See All Prices

See All Competitors

Samsung Galaxy F55 5G Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here