Samsung Galaxy F55 5G की प्रोसेसिंग और गेमिंग कैसी है? यहां देखें परफॉर्मेंस टेस्ट रिजल्ट

Join Us icon

सैमसंग ने आज 50MP Selfie Camera वाला Galaxy F55 5G फोन भारत में लॉन्च किया है। यह मोबाइल स्टाइलिश लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन्स तो सपोर्ट करता है ही, लेकिन इसकी परफॉर्मेंस कैसी है? यही जानने के लिए 91मोबाइल्स की टेस्टिंग टीम ने फोन में कई तरह के बेंचमार्क रन किए तथा गेम खेले और इसकी क्षमता को परखा। सैमसंग गैलेक्सी एफ55 5जी फोन की परफॉर्मेंस पावर को आप आगे जान सकते हैं।

Samsung Galaxy F55 5G की परफॉर्मेंस

प्रोसेसिंग स्पीड

Samsung Galaxy F55 5G फोन को Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 2.4गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। इस 8-कोर प्रोसेसर में 2.4GHz क्लॉक स्पीड वाला Cortex-A710 कोर मिलता है जिसके साथ 2.36GHz स्पीड वाले तीन Cortex-A710 कोर तथा 1.8GHz क्लॉक स्पीड वाले चार Cortex-A510 कोर मौजूद हैं।

Benchmarks Score
एनूटूट फुल स्कोर 522931
एनटूटू सीपीयू स्कोर 166892
एनटूटू जीपीयू स्कोर 116451
एनटूटू मैमोरी स्कोर 116319
एनटूटू यूएक्स स्कोर 123269
गीकबेंच सिंगल-कोर 953
गीकबेंच म​ल्टी-कोर 2391
पीसी मार्क परफॉर्मेंस 12923
एआई बेंचमार्क 608

गेमिंग एक्सपीरियंस

मोबाइल गेमिंग की बात करें तो 91मोबाइल्स की टेस्टिंग टीम ने सैमसंग गैलेक्सी एफ55 5जी फोन तीन तरह के गेम खेलकर इसकी क्षमता को परखा। हमने इस फोन में Call of Duty, BGMI और Real Racing 3 को चलाया तथा सभी को कम से कम 30 मिनट तक खेला। नीचे लगी फोटो में आप देख सकते हैं कि इन गेम्स को आधा-आधा घंटा खेलने पर मोबाइल कितना हिट हुआ तथा बैटरी कितनी प्रतिशत कम हुई है।

गेमिंग परफॉर्मेंस टेस्ट 30 मिनट रिजल्ट
COD ग्राफिक्स सेटिंग Very High 60FPS
COD में फोन हीट 5.9°
COD में बैटरी ड्रॉप 7%
BGMI ग्राफिक्स सेटिंग HDR 120FPS
BGMI में फोन हीट 7.5°
BGMI में बैटरी ड्रॉप 11%
Real Racing 3 ग्राफिक्स सेटिंग Standard 120FPS
Real Racing 3 में फोन हीट 5.5°
Real Racing 3 में बैटरी ड्रॉप 11%

ऑपरेटिंग सिस्टम

Samsung Galaxy F55 5G सबसे नए और एडवांस ओएस Android 14 पर लॉन्च हुआ है जो OneUI 6.1 के साथ मिलकर काम करता है। इस सैमसंग मोबाइल के साथ 4 जेनरेशन की एंड्रॉयड ओएस अपडेट मिलती है। यानी यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 18 के लिए पहले से ही तैयार है। वहीं यूजर्स को गैलेक्सी एफ55 5जी फोन के साथ 5 साल की सिक्योरिटी अपडेट मिलती है।

मैमोरी

यह सैमसंग स्मार्टफोन दो रैम मॉडल्स में लॉन्च किया गया है। एक वेरिएंट 8GB RAM सपोर्ट करता है तथा दूसरे में 12GB RAM दी गई है। सैमसंग ने अपने इस फोन के 8जीबी रैम वेरिएंट को 8GB Virtual RAM तथा 12जीबी रैम मॉडल को 12GB Virtual RAM टेक्नोलॉजी से लैस किया है। इस तकनीक के चलते वचुर्अल रैम मोबाइल की फिजिकल रैम के साथ मिलकर काम करती है तथा इसे 16GB(8+8) तथा 24GB(12+12) RAM की ताकत प्रदान करती है। Galaxy F55 5जी में 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज तथा 1TB मैमोरी कार्ड सपोर्ट मिलता है।

Samsung Galaxy F55 5G का प्राइस

सैमसंग गैलेक्सी एफ55 5जी फोन तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसे बेस मॉडल 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसकी कीमत 26,999 रुपये है। इसी तरह 8जीबी+256जीबी वेरिएंट का रेट 29,999 रुपये तथा सबसे बड़ा 12जीबी+256जीबी का प्राइस 32,999 रुपये है। इस सैमसंग फोन को Raisin Black और Apricot Crush कलर में खरीदा जा सकेगा।

Samsung Galaxy F55 5G की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले : Samsung Galaxy F55 5G फोन 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7-इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन पर लॉन्च हुआ है। पंच-होल स्टाइल वाली यह डिस्प्ले Super AMOLED पैनल पर बनी है जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है तथा 1000nits ब्राइटनेट सपोर्ट करती है।

कैमरा : सैमसंग गैलेक्सी एफ55 5जी फोन 50MP Selfie Camera के साथ भारत में लॉन्च हुआ है। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस है तथा एफ/2.4 अपर्चर पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50MP OIS मेन सेंसर, 8MP Ultra-wide एंगल लेंस तथा 2MP Macro सेंसर मिलता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए सैमसंग गैलेक्सी एफ55 5जी में 5,000mAh Battery दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 45W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। 91मोबाइल्स टीम के टेस्ट में इस फोन को 20 से 100% चार्ज होने में 60 मिनट का समय लगा है।

अन्य फीचर्स : Samsung F55 5G फोन NFC, Bluetooth 5.21 और 5GHz WiFi जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स सपोर्ट करता है। इस मोबाइल में 13 5G Bands मिलते हैं तथा साथ ही Samsung Knox Vault और Dolby Atmos speakers जैसे अच्छे विकल्प भी मौजूद है।

Samsung Galaxy F55 5G Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here