6GB और Dimensity 720 वाला Samsung Galaxy Jump गूगल पर हुआ लिस्ट, लॉन्च होते ही करेगा धमाल

Join Us icon

Samsung के अपकमिंग स्मार्टफोन Galaxy Jump को लेकर काफी समय से जानकारी सामने आ रही है। उम्मीद की जा रही है कि इस फोन को जल्द ही मार्केट में पेश कर दिया जाएगा। हालांकि, अभी ऑफिशियल तौर पर यह जानकारी सामने नहीं आई है कि फोन कब लॉन्च होगा। ऑफिशियल लॉन्च से पहले डिवाइस से जुड़ी कई रिपोर्ट लीक हो चुकी हैं। वहीं, अब अब टेक टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने सैमसंग गैलेक्सी जंप को गूगल प्ले कंसोल पर स्पॉट किया है, जहां से इसके कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है। आइए आगे जानते हैं कि इस नई लिस्टिंग में फोन के बारे में क्या जानकारी सामने आई है।

लिस्टिंग से यह प्रतीत होता है कि यह फोन गैलेक्सी A32 5G होगा जिसे इस साल की शुरुआत में यूरोप में लॉन्च किया गया था। यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी जंप विशेष रूप से दक्षिण कोरिया में लॉन्च करने के लिए लाया जा सकता है। सैमसंग ने गैलेक्सी जंप के के बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। इसे भी पढ़ें: 6,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च होगा Samsung Galaxy M32, सर्टिफिकेशन्स में हुई पुष्टि

@stufflistings के ट्वीट के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी जंप उर्फ गैलेक्सी A32 5G को दो Google लिस्टिंग पर देखा गया है। गिज्मो चाइना की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह अनुमान लगाया जा रहा है कि गैलेक्सी जंप विशेष रूप से दक्षिण कोरिया में लॉन्च हो सकता है, और यह जनवरी में यूरोप में लॉन्च हुई गैलेक्सी ए 325 जी को रीब्रांडेड
वर्जन होगा।

गैलेक्सी जंप में 330ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ एक HD + (720×1,339 पिक्सल) डिसप्ले सपोर्ट होगा। इसके अलावा यह फोन एंडरॉयड 11 को कार्य करेगा। साथ ही लिस्टिंग में साफ हुआ है कि MT6853V / NZA के रूप में सामने आया है कि फोन MediaTek डाइमेंशन 720 SoC होगा। स्मार्टफोन 6GB रैम के साथ आ सकता है। इसमें ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन भी दिया गया है जो ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट देखा गया था। इसे भी पढ़ें: Samsung ने की तैयारी, नया 5G फोन Galaxy F52 जल्द होगा लॉन्च, वेबसाइट पर हुआ लिस्ट

Top 5 Smartphones under 15k with 64MP camera

अन्य लीक रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग गैलेक्सी जंप स्मार्टफोन को इस महीने के अंत या फिर अगले महीने की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, जैसा कि हमने आपको बताया कि कंपनी ने अभी तक इस अपकमिंग फोन की लॉन्चिंग, कीमत और फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here