मात्र 13,299 रुपये में लॉन्च हुआ पावरफुल फोन Samsung galaxy M15 5G, जानें फुल डिटेल

Join Us icon
Samsung galaxy M15 5G launched in india for just Rs 13299, know full details
Highlights

  • Samsung galaxy M15 5G भारत में पेश हो गया है।
  • इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी और और 25W चार्जिंग है। 
  • यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस चिपसेट पर चलता है।

सैमसंग ने अपनी एम-सीरीज में नया डिवाइस Samsung galaxy M15 5G लॉन्च कर दिया है। यह भारत में ई-कॉमर्स साइट अमेजन, कंपनी वेबसाइट और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध हो गया है। खास बात यह है कि फोन में मात्र 13,299 रुपये की कीमत पर 6000mAh की बड़ी बैटरी, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस चिपसेट, एमोलेड डिस्प्ले, 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप जैसे कई फीचर्स हैं। आइए, आगे मोबाइल की कीमत, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन विस्तार से जानते हैं।

Samsung galaxy M15 5G की कीमत और उपलब्धता

  • सैमसंग का नया स्मार्टफोन Samsung galaxy M15 5G दो स्टोरेज ऑप्शन में भारतीय बाजार में उतारा गया है।
  • डिवाइस के 4GB रैम+128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत मात्र 13,299 रुपये रखी गई है।
  • Samsung galaxy M15 5G मोबाइल का 6GB रैम + 128GB वाला ऑप्शन 14,799 रुपये का है।
  • कलर ऑप्शन की बात करें तो स्मार्टफोन ब्लू टोपाज, सेलीस्टियल ब्लू और स्टोन ग्रे जैसे तीन ऑप्शन में पेश हुआ है।
  • डिवाइस को यूजर्स सैमसंग की वेबसाइट, अमेजन प्लेटफार्म और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर खरीद सकते हैं।
  • लॉन्च ऑफर की बात करें तो कंपनी एचडीएफसी बैंक कार्ड की मदद से 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट प्रदान कर रही है। इसके साथ ही फोन पर 3 या 6 महीने के लिए नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी है।

Samsung galaxy M15 5G के स्पेसिफिकेशंस

  • 6.5″ इंच एमोलेड डिस्प्ले
  • 90Hz रिफ्रेश रेट
  • डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट
  • 6GB रैम + 128GB स्टोरेज
  • 50MP ट्रिपल रियर कैमरा
  • 13MP सेल्फी कैमरा
  • 6,000mAh बैटरी
  • 25W फास्ट चार्जिंग
  • एंड्राइड 14

डिस्प्ले: Samsung galaxy M15 5G में 6.5 इंच का फुल HD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इस पर 19.5 :9 एक्सपेक्ट रेश्यो, 1080 x2340 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 399 PPI पिक्सल डेंसिटी, 16 मिलियन कलर्स और 90Hz रिफ्रेश रेट की पेशकश की गई है।

प्रोसेसर: मोबाइल में कंपनी ने इसे चलाने के लिए यूजर्स को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस चिपसेट लगाया है। यह 5G तकनीक सहित गेमिंग या अन्य किसी भी ऑपरेशन में शानदार परफॉर्म करता है।

स्टोरेज: डाटा स्टोर करने के लिए डिवाइस दो स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। जिसमें 4GB रैम +128GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128 जीबी स्टोरेज शामिल है।

कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो Samsung galaxy M15 5G ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आया है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा लेंस लगा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस मौजूद है।

बैटरी: Samsung galaxy M15 5G फोन को खास बनाती है इसकी बैटरी, क्योंकि यह 6000mAh बैटरी से लैस है। साथ ही चार्जिंग के लिए 25 वॉट टाइप सी चार्जिंग दी गई है।

अन्य: अन्य फीचर्स की बात करें तो मोबाइल में फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे कई फीचर्स मिल जाते हैं।

ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Samsung galaxy M15 5G लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड रखा गया है। यही नहीं यूजर्स को चार एंड्राइड अपडेट और 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट की सुविधा मिलेगी।



Best Competitors

See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here