Samsung Galaxy M34 5G हुआ भारत में लॉन्च, इसमें है 16GB तक रैम, 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी

Join Us icon
Samsung Galaxy M34 5G india launched price specifications
Highlights

  • Galaxy M34 5G तीन कलर ऑप्शन में पेश हुआ है।
  • मोबाइल में रैम प्लस फीचर की सुविधा भी मिल रही है।
  • इसमें 50 मेगापिक्सल रियर और 13MP फ्रंट कैमरा है।

सैमसंग ने भारत में नया एम सीरीज स्मार्टफोन Samsung Galaxy M34 5G लॉन्च कर दिया है। यह एक बजट रेंज वाला 5G बनकर यूजर्स को काफी पसंद आ सकता है। इसमें 6000mAh बैटरी, रैम प्लस फीचर के साथ 16GB तक रैम का पावर, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जैसी कई खूबियां मौजूद हैं। आइए, इस नए 5G मोबाइल की कीमत और स्पेसिफिकेशंस को विस्तार से जानते हैं।

Samsung Galaxy M34 5G की कीमत

सैमसंग ने अपने नए 5G डिवाइस को दो स्टोरेज ऑप्शन में बाजार में उतारा है जिसमें 8GB रैम +128GB स्टोरेज और 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज मॉडल की पेशकश की गई है। फोन की शुरुआती कीमत 16,999 रुपये रखी गई है। कलर ऑप्शन की बात करें तो डिवाइस मिडनाइट ब्लू, प्रिज्म सिल्वर और वॉटरफॉल ब्लू जैसे तीन कलर ऑप्शन में पेश हुआ है। स्मार्टफोन की सेल ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेज़न पर जल्द ही शुरू होगी। वहीं, अगर आप इस फोन को बुक करना चाहते हैं तो प्रीऑर्डर आज से शुरू हो गया है।

Samsung Galaxy M34 5G स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.46 इंच का FHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और हाई रिजॉल्यूशन मिलता है।
  • प्रोसेसर: डिवाइस में दमदार Exynos 1280 प्रोसेसर लगा है। जो मिड रेंज भी अच्छा प्रोसेसर है।
  • स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 8GB तक रैम +128GB स्टोरेज वैरियंट में लॉन्च हुआ है। इसमें 8GB तक रैम प्लस फीचर भी मिल रहा है। जिसकी मदद से रैम को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • बैटरी: बैटरी की बात करें तो फोन 6000mAh लंबी चलने वाली बैटरी और 25 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
  • कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट के साथ दिया गया है। इस लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का अन्य कैमरा लेंस है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस मिलता है।
  • OS: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो डिवाइस लेटेस्ट एंड्राइड 13 आधारित OneUI 5.1 पर रन करता है।
  • कनेक्टिविटी: मोबाइल में 5जी, डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी जैसे फीचर्स भी मिल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here