Samsung Galaxy M35 5G का भारतीय लॉन्च आया करीब, वेबसाइट सपोर्ट पेज पर लिस्ट हुआ फोन

Join Us icon
Highlights

  • Galaxy M35 5G SM-M356B मॉडल नंबर के साथ सामने आया है।
  • इसे सर्टिफिकेशन वेबसाइट एफसीसी और Dekra पर देखा गया है।
  • यह लॉन्च के वक्त यह 6000mAh बैटरी के साथ आ सकता है।

सैमसंग ने पिछले महीने अपनी A-सीरीज का स्मार्टफोन Galaxy A35 लॉन्च किया है। वहीं, अब एम-श्रृंखला के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में Samsung Galaxy M35 5G पेश हो सकता है। यह डिवाइस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के सपोर्ट पेज पर लिस्ट हुआ है। साथ ही फोन को सर्टिफिकेशन वेबसाइट एफसीसी और Dekra पर देखा गया है। आइए, आगे इन लिस्टिंग की पूरी डिटेल जानते हैं।

Samsung Galaxy M35 5G सपोर्ट पेज लाइव

  • 91मोबाइल्स ने सैमसंग इंडिया वेबसाइट पर फोन का सपोर्ट पेज स्पॉट किया है।
  • आप नीचे इमेज में देख सकते हैं कि नया डिवाइस SM-M356B/DS मॉडल नंबर के साथ आएगा। यह मॉडल नंबर Samsung Galaxy M35 5G से जुड़ा है।
  • ब्रांड की वेबसाइट पर सामने आए डिवाइस के बारे में और कोई डिटेल नहीं मिली है, लेकिन लग रहा है कि यह जल्द भारत में आ सकता है।

Samsung Galaxy M35 5G India support page

Samsung Galaxy M35 5G एफसीसी लिस्टिंग

  • गैलेक्सी एम35 5जी एफसीसी सर्टिफिकेशन साइट पर भी देखा गया है।
  • इस लिस्टिंग में भी फोन SM-M356B मॉडल नंबर के साथ सामने आया है।
  • मोबाइल में एनएफसी, एलटीई और 5जी कनेक्टिविटी मिलने की बात भी सामने आई है।
  • फोन के चार्जिंग एडाप्टर का मॉडल नंबर ईपी-टीए800 है। यह मॉडल नंबर सैमसंग के 25W चार्जर से जुड़ा है, यानी नया Samsung Galaxy M35 5G भी 25W फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है।
  • एफसीसी पर देखी गई तस्वीर में फोन के एंटीना प्लेसमेंट को भी देखा जा सकता है। इसके अलावा रियर डिजाइन का भी पता चला है जो गैलेक्सी M35 5G पर घुमावदार एज होने का संकेत है।

Samsung Galaxy M35 5G Dekra लिस्टिंग

डेकरा सर्टिफिकेशन के अनुसार, Samsung Galaxy M35 5G में मॉडल नंबर EB-BM156ABY के साथ 5880mAh की बैटरी होगी। जिसका मतलब है कि लॉन्च के वक्त यह 6000mAh बैटरी के साथ आ सकता है।

Samsung Galaxy M35 5G के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • प्रोसेसर: Samsung Galaxy M35 5G मोबाइल में गीकबेंच साइट पर आई डिटेल के अनुसार Exynos 1380 चिपसेट दिया जा सकता है है।
  • स्टोरेज: डाटा स्टोरेज की बात करें तो इसमें यूजर्स को 6GB रैम वाला बेस मॉडल देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इंटरनल स्टोरेज के मामले में 128जीबी और 256जीबी तक सपोर्ट दिया जा सकता है।
  • कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो Galaxy M35 5G स्मार्टफोन में बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। हालांकि अभी इसमें मिलने वाले लेंस के बारे में जानकारी नहीं मिली है।
  • ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो फोन एंड्राइड 14 आधारित वन यूआई पर बेस्ड रखा जा सकता है।


Samsung Galaxy A35 5G Price
Rs. 26,289
Go To Store
Rs. 30,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here