Xiaomi 14 SE आ रहा है इंडिया, जानें कब होगा भारत में लॉन्च

Join Us icon

Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra के बाद अब कंपनी भारत में इसी सीरीज के तहत एक और नया मोबाइल लाने की तैयारी कर रही है। लीक में खबर सामने आई है कि Xiaomi 14 SE जल्द इंडिया में लॉन्च किया जाएगा जो पावरफुल Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट पर काम करेगा। शाओमी 14 एसई इंडिया लॉन्च टाइमलाइन व स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

Xiaomi 14 SE इंडिया लॉच टाइमलाइन

शाओमी 14 एसई इंडिया लॉन्च की जानकारी ​टिपस्टर अ​भि​षेक यादव के जरिये सामने आई है। टिपस्टर ने दावा किया है कि यह शाओमी स्मार्टफोन जून 2024 में इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। वहीं फोन की कीमत को लेकर बताया गया है कि Xiaomi 14 SE प्राइस 50,000 रुपये के करीब रखा जा सकता है। लीक में अंदाजा लगाया गया है कि यह मोबाइल चीन में मौजूद Xiaomi CIVI 4 Pro का रिब्रांडिंड वर्जन हो सकता है।

Xiaomi 14 SE की स्पेसिफिकेशन्स (अनुमानित)

  • 32MP + 32MP Selfie Camera
  • 50MP+50MP+12MP Rear Camera
  • Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3
  • 16GB RAM + 512GB Storage
  • 6.55″ 120Hz AMOLED Display
  • 67W 4,700mAh Battery

फ्रंट कैमरा: शाओमी 14 एसई में डुअल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इसमें एफ/2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल मेन सेंसर तथा एफ/2.4 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया जा सकता है।

बैक कैमरा: Xiaomi 14 SE में ट्रिपल रियर कैमरा मिल सकता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.63 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर, एफ/1.98 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल पोर्टरेट लेंस तथा 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिल सकता है।

परफॉर्मेंस: शाओमी 14 एसई स्मार्टफोन शाओमी सीवी 4 प्रो का रिब्रांडिड वर्जन हो सकता है। गौरतलब है कि यह ‘सीवी’ फोन दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ था। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना चिपसेट है जो 3.0गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

डिस्प्ले: Xiaomi 14 SE स्मार्टफोन 2750 x 1236 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.55 इंच की एमोलेड स्क्रीन पर लॉन्च हो सकता है। सीवी 4 प्रो की बात करें तो उसमें 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट और 3000निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करने वाली स्क्रीन दी गई है जिसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की प्रोटेक्शन प्राप्त है।

बैटरी: पावर बैकअप के लिए शाओमी का नया स्मार्टफोन 4,700एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here