Samsung Galaxy M42 और M12s जल्द करेंगे एंट्री, कंपनी ने की तैयारी

Join Us icon
samsung galaxy m51 officially launched in india know all specs features price sale

सैमसंग ने कुछ समय पहले अपनी गैलेक्सी एम सीरीज को आगे बढ़ाते हुए नए फोन Galaxy M51 को पेश किया था। वहीं, अब लीक्स व रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग जल्द ही M-सीरीज के अंदर और भी नए फोन लाने की तैयारी कर रही है। इस बात की जानकारी SamMobile वेबसाइट की रिपोर्ट में सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग जल्द ही मार्केट में Galaxy M42 और Galaxy M12s नाम के हैंडसेट्स को पेश करने की प्लानिंग कर रही है।

रिपोर्ट के अनुसार कंपनी आने वाले मीहनों में Galaxy M सीरीज पोर्टफोलियो में मॉडल नंबर SM-M425F और SM-M127F वाले फोन्स को एड करने वाली है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इंडस्ट्री सोर्स से मिली जानकारी के अनुसार मॉडल नंबर SM-M425F (Galaxy M42) में 64- प्राइमरी कैमरा सेटअप और 128GB की इंटरनल स्टोरेज होगी। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy F41 में होगा 64 मेगापिक्सल कैमरा और 6000एमएएच बैटरी, 8 अक्टूबर को होगा इंडिया में लॉन्च

7 best features specifications of Samsung Galaxy M51

हालांकि, रिपोर्ट में दूसरे हैंडसेट (मॉडल नंबर SM-M127F) गैलेक्सी एम12एस को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। उम्मीद की जा रही है कि यह फोन एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन होगा। इसके अलावा फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि Galaxy M42 और Galaxy M12s को कब लॉन्च किया जाएगा। लेकिन, हम उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले समय में फोन्स को लेकर कुछ और लीक्स सामने आएंगे, जिससे गैलेक्सी एम-सीरीज से जुड़े इन फोन के फीचर्स से पर्दा उठेगा।

Samsung Galaxy M51 की स्पेसिफिकेशन्स

अगर बात करें सैमसंग गैलेक्सी एम51 की तो इसमें 6.7 इंच फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी ओ डिसप्ले दिया गया है। फोन में स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही डिवाइस में 6B/8GB रैम व 64GB/128GB स्टोरेज है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 आधारित OneUI पर कार्य करता है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Fold 2 : यहां देखें 1,49,999 रुपये वाले इस अनूठे स्मार्टफोन की पहली झलक

फोटोग्राफी के लिए फोन में एफ/ 1.8 लेंस के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है जो अल्ट्रा वाइड एंगल से लैस है। वहीं, फोन में एक 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और दूसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा प्लेस किया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का सेंसर मौज़ूद है। इसमें 7,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 25 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

सोर्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here