6,000एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च होगा Samsung Galaxy M42, साथ में मिलेगा 64 मेगापिक्सल रियर कैमरा

Join Us icon

Samsung के बारे में चर्चा है कि कंपनी अपनी ‘गैलेक्सी एम’ सीरीज़ के नए डिवाईस पर काम कर रही है जिसे Samsung Galaxy M42 नाम के साथ टेक मंच पर पेश किया जाएगा। सैमसंग की ओर से अभी तक गैलेक्सी एम3.. और गैलेक्सी एम5.. टाईटल वाले फोंस बाजार में लाए जा चुके हैं लेकिन यह पहली बार होगा जब गैलेक्सी एम4.. टाईटल के साथ फोन लॉन्च होगा। सैमसंग ने हालांकि गैलेक्सी एम42 के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी नहीं दी है लेकिन यह फोन सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हुआ है जहां पता चला है कि Samsung Galaxy M42 स्मार्टफोन 6,000एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च होगा।

Samsung Galaxy M42 को 3C सर्टिफिकेशन साइट और DEKRA सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किया गया है। इन दोनों ही वेबसाइट्स पर फोन को EM-BM425ABY बैटरी मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग में फोन में मौजूद बैटरी की रेटेड कैपेसिटी 5,830mAh बताई गई है जिसकी चार्जिंग लिमिट वॉलटेज 4.43V है। इस सर्टिफिकेशन के सामने आने के बाद यह पुख्ता माना जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी एम42 स्मार्टफोन 6,000mAh बैटरी के साथ ही बाजार में उतारा जाएगा।

सैमसंग गैलेक्सी एम42 से जुड़ी अन्य रिपोर्ट्स में बताया गया था कि यह स्मार्टफोन SM-M425F मॉडल नंबर के साथ मार्केट में एंट्री लेगा। रिपोर्ट के अनुसार Samsung Galaxy M42 में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। इसी तरह फोन में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है। इस लीक्स को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि सैमसंग अपने इस आगामी स्मार्टफोन को मिडबजट में ही लॉन्च करेगी। बहरहाल गैलेक्सी एम42 कब तक मार्केट में एंट्री लेगा, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।

Samsung Galaxy M51

सैमसंग द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए गैलेक्सी एम51 स्मार्टफोन की बात करें तो इस फोन में 6.7 इंच फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी ‘ओ’ डिसप्ले दी गई है। यह फोन एंडरॉयड 10 आधारित वनयूआई पर लॉन्च हुआ है जिसमें आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट दिया गया है। मार्केट में फोन का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 24,999 रुपये तथा 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 26,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है।

Samsung Galaxy M42 certification with 6000mah battery

फोटोग्राफी के लिए फोन में एफ/ 1.8 लेंस के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है जो अल्ट्रा वाइड एंगल से लैस है। वहीं, फोन में एक 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और दूसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा प्लेस किया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का सेंसर मौज़ूद है। इसमें 7,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 25 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here