Samsung Galaxy Note 10 की स्पेसिफिकेशन्स आई सामने, Galaxy S10 से भी ज्यादा पावरफुल होगा यह डिवाईस

Join Us icon
samsung Galaxy Note 10 4300mah battery specifications leaked buttonless design
Pic Credit : PhoneArena

Samsung फ्लैगशिप सेग्मेंट में अपनी गैलेक्सी एस10 सीरीज़ पेश कर चुकी है। कंपनी की ओर से इस सीरीज़ में Galaxy S10, Galaxy S10 Plus और Galaxy S10+ 5G जैसे मॉडल उतारे गए हैं जो टेक बाजार में खुद को सफल साबित कर चुके हैं। गैलेक्सी एस10 सीरीज़ की सफलता के बाद अब कंपनी की नज़र गैलेक्सी नोट सीरीज़ पर है। Samsung नोट सीरीज़ के आगामी स्मार्टफोन Galaxy Note 10 के निर्माण में लगी है। फोन को बाजार में आने में अभी थोड़ा वक्त जरूर लगेगा लेकिन लॉन्च से पहले ही इस फोन के जुड़े कई लीक्स सामने आ चुके हैं। इसी कड़ी में अब Galaxy Note 10 की बैटरी की डिटेल भी इंटरनेट पर सार्वजनिक हो गई है।

सबसे पहले तो आपको बता दें सैमसंग को लेकर चर्चा है ​कि कंपनी अपनी गैलेक्सी नोट सीरीज़ में दो मॉडल लॉन्च कर सकती है। इनमें Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10 Pro डिवाईस शामिल हो सकते हैं। इनमें से ही एक Galaxy Note 10 Pro को लेकर लीक सामने आया है कि सैमसंग का यह टैबलेट डिवाईस 4,300एमएएच की बड़ी से लैस कर बाजार में उतारा जाएगा। Galaxy Note 10 Pro को लेकर कहा जा रहा है कि यह डिवाईस न सिर्फ पावरफुल बैटरी सपोर्ट करेगा ​बल्कि साथ ही इस नए नोट में 50वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है।

samsung Galaxy Note 10 4300mah battery specifications leaked buttonless design

Samsung को लेकर कहा जा रहा है कि कंपनी अपने Galaxy Note 10 को 19:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश करेगी जो पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करेंगे। इन दोनों मॉडल्स में डिसप्ले साईज़ का अंतर देखने को मिल सकता है। लीक्स की मानें तो Galaxy Note 10 में जहां 6.4-इंच की डिसप्ले देखने को मिल सकती है वहीं Galaxy Note 10 Pro में 6.7-इंच की बड़ी डिसप्ले दी जा सकती है। ये दोनों ही मॉडल एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करेंगे। Galaxy Note 10 में 586पीपीआई तो Galaxy Note 10 Pro में 498पीपीई पिक्सल डेनसिटी वाली स्क्रीन देखने को मिल सकती है।

बटनलेस होंगे Galaxy Note 10 डिवाईस

पिछले दिनों सामने आई एक विदेशी रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सैमसंग के आगामी नोट डिवाईस बटनलेस होंगे। यानि इनमें कोई भी फिजिकल बटन नहीं दिया जाएगा। फोन के साईड पैनल्स पर जहां वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया जाता है। वहीं Galaxy Note 10 ​मॉडल्स में ये बटन मौजूद नहीं होंगे। Samsung अपने इस आगामी डिवाईस को बटन की बजाय टच सेंसर्स से साथ लॉन्च कर सकती है जिसमें फोन बॉडी का दबाने से ही पावर ऑन व ऑफ होगी तथा वॉल्यूम कंट्रोल होगी।

samsung Galaxy Note 10 4300mah battery specifications leaked buttonless design
Pic Credit : PhoneArena

चार कैमरे से होगा लैस

Samsung ने जिस तरह से Galaxy S10 मॉडल्स को क्वॉड रियर कैमरा सेटअप पर लॉन्च किया था उसी तरह Galaxy Note 10 मॉडल भी क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करेंगे। फोन के बैक पैनल पर चार कैमरा सेंसर दिए जाएंगे। हालांकि इस कैमरा सेंसर्स की प्लेसमेंट कैसी होगी यह अभी पुख्ता नहीं कहा जा सकता है।

पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स

अब तक सामने आए लीक्स की मानें तो Galaxy Note 10 सीरीज़ को कंपनी द्वारा एंडरॉयड 9.0 पाई पर पेश किया जा सकता है जो वन यूआई पर आधारित होगा। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इन मॉडल्स में क्वालकॉम का सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 855 देखने को मिल सकता है। यह भी बताया जा रहा है कि इंडिया व अन्य कुछ बाजारों में ये फोन 8एनएम तकनीक पर बने एक्सनॉस 9820 चिपसेट पर लॉन्च किए जा सकते हैं। Samsung के ये दोनों डिवाईस 5जी तकनीक से लैस होकर बाजार में कदम रखेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here