सैमसंग ने किया ताकत का प्रदर्शन, 108MP कैमरा और 5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy S22 Ultra 5G

Join Us icon

Samsung ने आज अपने सबसे बड़े अनपैक्ड इवेंट 2022 (Unpacked Event 2022) के दौरान Samsung Galaxy S22 सीरीज को पेश कर दिया है। यह कंपनी की प्रीमियम सीरीज है, जिसके अंदर कंपनी ने एक साथ तीन फोन्स- Samsung Galaxy S22 5G, Galaxy S22 Plus 5G और Galaxy S22 Ultra 5G को पेश किया है। इस आर्टिकल में हम आपको Samsung Galaxy S22 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की पूरी जानकारी देंगे। सबसे पहले आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन Galaxy Note 20 Ultra जैसा लग रहा है। हालांकि, इसमें आपको S-pen का सपोर्ट नोट सीरीज की के फोन की तरह ही है।

Samsung Galaxy S22 Ultra 5G

आपको याद दिला दें कि पिछले साल गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा एस पेन सपोर्ट के साथ आने वाला गैलेक्सी एस सीरीज का स्मार्टफोन था। वहीं, इस बार भी कंपनी ने गैलेक्सी S22 अल्ट्रा के साथ भी S-Pen दिया है। सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा गैलेक्सी एस सीरीज के स्मार्टफोन की तुलना में गैलेक्सी नोट स्मार्टफोन की तरह दिखता है। हालांकि, इसका डिजाइन बदल गया है।

samsung-galaxy-s22-ultra-launch-price

शानदार डिसप्ले

Samsung Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन 3200 x 1440 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.8 इंच की क्वाॅडएचडी+ ऐज़ डिसप्ले सपोर्ट करता है। स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में पंच होल दिया गया है। इसके अलावा सैमसंग का यह फोन डायनामिक एमोलेड 2एक्स पैनल पर बनाया गया है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह आई कंफर्ट शिल्ड से प्रोटेक्टेड है। सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा का डिसप्ले एचडीआर10+, 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट से लैस है। वहीं, डिस्प्ले के नीचे एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर है। सैमसंग का यह फोन आईपी68 रेटेड है जो इसे वाॅटर व डस्ट प्रूफ बनाता है।

samsung-galaxy-s22-ultra-price-sale

पावरफुल प्रोसेसर

सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा एंडराॅयड के लेटेस्ट ओएस Android 12 पर लाॅन्च हुआ है। इसके अलावा Galaxy S22 Ultra मार्केट के हिसाब से अलग-अलग (Exynos 2200 चिपसेट और स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट) चिपसेट के साथ पेश किया गया है। फोन में मौजूद प्रोसेसर को ताकत देने के लिए फोन में 16GB की रैम और 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है।

samsung-galaxy-s22-ultra-camera

रैम व स्टोरेज

सैमसंग ने अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को चार वेरिएंट्स में पेश किया है। गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा का बेस वेरिएंट 8 जीबी की रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है, दूसरे वेरिएंट में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है और तीसरे वेरिएंट में 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी की इंटरनल मैमोरी मौजूद है। इसी तरह फोन का सबसे बड़ा वेरिएंट 12 जीबी की पावरफुल रैम के साथ 1 टीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।

samsung-galaxy-s22-ultra-5g

फिर दिखा S Pen

Samsung Galaxy S21 Ultra के बाद एक बार फिर कंपनी ने गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा में भी S Pen को दिया है। एस पेन के कुछ खास फीचर्स की बात करें तो यह Air Actions से लैस है जिसमें सिर्फ हवा में हिलाकर ही मैन्यू या किसी भी फाईल को आगे-पीछे किया जा सकता है, पिक्चर फाईल या ड्राईंग रोटेट और फोटो को ज़ूम इन या ज़ूम आउट किया जा सकता है। इसके साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डूडल, स्मार्ट सलेक्शन और ईजी स्लाइड प्रेजेंटेशन जैसे फीचर्स गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा के स्टाइलस पेन में शामिल हैं।

galaxy-s22-ultra-5g-s-pen

कमाल का कैमरा

सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा में कंपनी की ओर से क्वाड-कैमरा सेटअप रियर पर मौजूद है। इस सेटअप में 108 मेगापिक्सल का f/1.8 वाइड कैमरा डुअल पिक्स ऑटोफोक्स और ओआईएस से लैस है। वहीं, फोन में 12 मेगापिक्सल f/1.8 अल्ट्रा-वाइड कैमरा 120-डिग्रा FoV से लैस है। तीसरे और चौथे सेंसर के तौर पर फोन में 10MP f/2.4 और f/4.8 अपर्चर वाला टेलिफोटो कैमरा है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रियर पर f/2.2 अपर्चर के साथ 40MP का कैमरा दिया गया है।

galaxy-s22-ultra-camera-108mp

बैटरी

इस ताकतवर डिवाइस को बैकअप देने के लिए पावरफुल बैटरी दी गई है। सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S22 Ultra 5G को 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी से लैस किया है जो कि 45 वॉट तक की वायर्ड चार्जिंग, 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस पावरशेयर को सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy S22 Ultra 5G की कीमत

Samsung Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन को चार वेरिएंट – 8GB RAM + 128GB, 12GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 512GB और 12GB RAM + 1TB में पेश किया गया है। Samsung Galaxy S22 Ultra को 1,199 डॉलर (करीब 89,700 रुपये) की शुरुआती क़ीमत में लॉन्च किया गया है। Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन की बिक्री 25 फ़रवरी से शुरू होगी।

लेटेस्ट वीडियो : Samsung Galaxy S21+ vs Galaxy S22+

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here