Samsung Galaxy S24 128GB इंडिया में हुआ लॉन्च, जानें कितना सस्ता है रेट

Join Us icon
Samsung Galaxy S24

सैमसंग ने साल 2024 की शुरूआत अपनी गैलेक्सी ‘एस24’ सीरीज के साथ की थी। Samsung Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra ने फ्लैगशिप सेग्मेंट में एंट्री ली थी तथा अब सीरीज के बेस मॉडल गैलेक्सी एस24 का नया स्टोेरेज वेरिएंट भी भारतीय बाजर में उतार दिया गया है। सैमसंग एस24 की ​फुल डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

Samsung Galaxy S24 प्राइस

सैमसंग गैलेक्सी एस24 का नया वेरिएंट 8GB RAM + 128GB storage पर लॉन्च हुआ है जिसका प्राइस 74,999 रुपये है। इस फोन के 256GB और 512GB storage मॉडल मार्केट में पहले से ही उपलब्ध है तथा इनका रेट क्रमश: 79,999 रुपये तथा 89,999 रुपये हैं। Samsung S24 को Amber Yellow, Cobalt Violet और Onyx Black कलर में खरीदा जा सकता है।

अभी तक सैमसंग गैलेक्सी ए24 को 79,999 रुपये में खरीदा जाता था लेकिन नया वेरिएंट मार्केट में आने के बाद अब इस फोन को 74,999 रुपये में पाया जा सकेगा। जो लोग यह मोबाइल चलाना चाहते हैं उनके लिए एक और नया ऑप्शन मार्केट में आ गया है जिसके लिए 5 हजार रुपये कम खर्च करने पड़ेंगे।

Samsung Galaxy S24 स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.2″ 120हर्ट्ज़ एमोलेड डिस्प्ले
  • सैमसंग एक्सीनोस 2400
  • 50 मेगापिक्सल बैक कैमरा
  • 12 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा
  • 4,000एमएएच बैटरी

स्क्रीन : सैमसंग गैलेक्सी एस24 स्मार्टफोन 6.2 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। पंच-होल स्टाइल वाली यह स्क्रीन डायनॉमिक एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है तथा 2600निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर : प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना सैमसंग एक्सनॉस 2400 डेका-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 3.1गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

ओएस : सैमसंग ने अपने नए मोबाइल फोन को एंड्रॉयड के सबसे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया है जो वनयूआई 6.1 के साथ मिलकर काम करता है। मजे की बात है कि इस फोन के साथ 7 साल की एंड्रॉयड ओएस अपडेट भी मिलेगी।

बैक कैमरा : गैलेक्सी एस24 फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाइट से लैस 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस तथा 3एक्स ऑप्टिकल ज़ूम की क्षमता से लैस 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस दिया गया है।

फ्रंट कैमरा : सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए Samsung Galaxy S24 5G फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी से लैस है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए24 में 4,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक तथा वायरलेस चार्जिंग भी मौजूद है।

Samsung Galaxy S24 Plus प्राइस

वेरिएंट रेट
12GB RAM + 256GB Storage ₹99,999
12GB RAM + 512GB Storage ₹1,09,999

सैमसंग गैलेक्सी एस24 प्लस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स जानने के लिए (यहां क्लिक करें)

Samsung Galaxy S24 Ultra प्राइस

वेरिएंट रेट
12GB RAM + 256GB Storage ₹1,29,999
12GB RAM + 512GB Storage ₹1,39,999
12GB RAM + 1TB Storage ₹1,59,999

सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा के सभी फीचर्स तथा स्पेसिफिकेशन्स को पढ़ने के लिए (यहां क्लिक करें)

Best Competitors

See All Competitors

Samsung Galaxy S24 5G Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here